धनबाद बार एसोसिएशन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

0 Comments

अंकित कुमार व शशांक सौरव ने आलराउंड प्रदर्शन की मदद से एडवोकेट्स एसोसिएशन, झारखंड हाई कोर्ट ने रविवार को प्रभात स्टेडियम मुगमा में खेले गए वीणा मेमोरियल ट्राफी के रोमांचक मुकाबले में धनबाद बार एसोसिएशन को 12 रनों से हरा दिया।

टास धनबाद बार एसोसिएशन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। एडवोकेट्स एसोसिएशन के लिए कप्तान यशराज गुप्ता (19) और कप्तान अंकित कुमार (20) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं मध्यक्रम में शशांक सौरव ने 23 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं पारी के अंत में योगेश मोदी (28) और आशीष तिवारी (20) ने अच्छे हाथ दिखाए और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 29 गेंदों में 49 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। धनबाद के लिए सुभाष चंद्रा ने 15 पर तीन, सिद्धार्थ ने 17 पर दो और संजय साव ने नौ रन पर एक विकेट लिए।

बाद में धनबाद बार एसोसिएशन की टीम 19.3 ओवर में 133 रनों पर आउट हो गई। प्रवीर कृष्णा ने 22, शाबाज सलाम ने 21 करण कुमार ने नाबाद 19, शुभाशीष बनर्जी ने 13 और संजय साव ने 11 रन बनाए। वहीं अंकित कुमार ने 12 पर चार, शशांक सौरव ने 26 पर तीन और मृणाल कुमार ने 28 पर दो विकेट लिए।

बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक विभाष चंद्र सिंह ने विजेता टीम को वीणा मेमोरियल ट्राफी प्रदान की। वहीं धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय ने उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैन आफ द मैच चुने गए अंकित कुमार को धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया। एडवोकेट्स एसोसिएशन, झारखंड हाई कोर्ट के संयुक्त सचिव व टीम मैनेजर अशोक कुमार व कोच प्रकाश चंद्रा ने अपनी टीम की जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि धनबाद बार के खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर धनबाद बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजदेव भारती, सचिव जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मेघनाथ बाउरी, वरीय अधिवक्ता मुनमुन बाबू, स्टैंडिंग काउंसिल के श्रीनु गरापति, बार काउंसिल के सदस्य प्रयाग महतो, जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के ललित जगनानी, संजीव राणा, धर्मेंद्र कुमार, वेणुगोपाल, सुनील कुमार, शिवशक्ति, ईसीएल मुगमा एरिया के सेफ्टी आफिसर उमेश पंडित आदि उपस्थित थे।

फोटो

स्पोर्ट्स 1 – एडवोकेट्स एसोसिएशन झारखंड हाई कोर्ट के कप्तान अंकित कुमार को विजेता ट्राफी देते मुख्य अतिथि ईसीएल मुगमा एरिया के जीएम विभाष चंद्र सिंह।

स्पोर्ट्स 2 – विजेता टीम के सदस्य।

स्पोटर्स 3 – डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार मैन आफ द मैच का पुरस्कार देते हुए।

स्पोर्ट्स 4 – उपविजेता धनबाद बार एसोसिएशन की टीम।

Categories:

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को