वर्षा से बाधित मैच में रांची और गिरिडीह ने अपने मैच जीत जेएससीए अंडर-19 एलीट क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे अंक हासिल कर लिए हैं। इस जीत के साथ ही दोनों टीमें दो-दो मैच जीत ग्रुप बी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में रांची ने जेएससीए मेथड से देवघर को 41 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने उत्तम कुमार (62 रन, 57 गेंद, छह चौके व तीन छक्के) और हिमांशु गुप्ता (54 रन, 51 गेंद, पांच चौके व तीन छक्के) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 241 रन बनाए। इसके अलावा आदर्श गिरि ने 44, नकुल यादव ने 34 और प्रिंस सिंह ने 28 रन बनाए। देवघर के साकेश कुमार भार्गव ने 34 पर दो विकेट लिए। अंकित राज और अनिकेत शर्मा को एक-एक विकेट मिला। बाद में खेलने उतरी देवघर की पारी का जब 31वां ओवर समाप्त हुआ, बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। उस समय देवघर ने तीन विकेट पर 128 रन बनाए थे। जबकि जेएससीए मेथड के अनुसार उस वक्त जीत के लिए 170 रन बनाने थे। Hardik Panjwani 65 और शुभम कुमार 34 रन बनाकर खेल रहे थे। हार्दिक पंजवानी को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें धनबाद क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष ललित जगनानी ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, मैच रेफरी सब्बीर हुसैन, डीसीए के संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, अंपायर नीरज पाठक व हेमंत ठाकुर मौजूद थे।
वहीं जियलगोरा स्टेडियम में गिरिडीह ने जेएससीए मेथड से पश्चिम सिंहभूम को 24 रनों से मात दी। गिरिडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए। कुमार अंकित ने 84 रन बनाए जिसमें चार चौके व आठ छक्के शामिल थे। इसके अलावा आलोक कुमार ने 38, गौतम कुमार ने 18 और विक्की अग्रवाल ने 24 रन बनाए। पश्चिम सिंहभूम के विशाल साव ने 21 और अखिलेश यादव ने 22 रन देते हुए दो-दो विकेट चटकाए। बाद में बारिश की वजह से जब खेल रुका, उस समय पश्चिम सिंहभूम का स्कोर 31 ओवर में छह विकेट पर 121 रन था। जेएससए मेथड के अनुसार उस वक्त टारगेट 146 रन था। आशीष तंवर 40 पर खेल रहे थे। तौसीफ अहमद 26 और मोहीब अब्बास 19 रन बनाकर अउट हुएत्र कुमार अंकित ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए 27 रन पर तीन विकेट लिए ओर मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें यह पुरस्कार मैच रेफरी मनोज यादव ने सौंपा। इस अवसर पर वहां रितम डे, अंपायर अमित हाजरा व उमेश पाठक, स्कोरर लखन पाल मौजूद थे।