सचिन कुमार के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से साहिबगंज ने मंगलवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरायकेला-खरसावां को तीन विकेट से हरा दिया। अब ग्रुप ए के अंतिम मैच में साहिबगंज का मुकाबला रामगढ़ से होगा। हालांकि इस ग्रुप से धनबाद की टीम पहले ही सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करती हुई सरायकेला-खरसावां की टीम 36.4 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। सौम्यदीप ने दस चौके व चार छक्के जड़ते हुए 82 रन बनाए। ओम कामथे ने 33, अमन गुप्ता ने 21 नाबाद रन बनाए। सचिन कुमार ने 51 पर चार विकेट लिए। फैजान अहमद ने 22 पर दो और पीयूष गुप्ता ने नौ पर दो विकेट चटकाए। बाद में साहिबगंज ने 30.5 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। संतोष राज ने 34, सचिन कुमार ने नाबाद 36 और अमूल सिंह ने 20 रन बनाए। साहिबगंज की जीत में हालांकि अतिरक्ति रनों की काफी अहम भूमिका रही। सरायकेला-खरसावां ने 47 अतिरक्ति रन दिए जिसमें 36 रन वाइड थे।
मैन आफ द मैच सचिन कुमार को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार मैच के अंपायर संजीव रंजन ने दिया। इस अवसर पर मैच रेफरी शशि भूषण चौबे, अंपायर राजेश्वर सिंह, महेश गोराई व अन्य मौजूद थे।