धनबाद में खेले जा रहे जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी के अंतिम मुकाबले में सोमवार को दुमका ने साहिबगंज को 101 रनों से हरा दिया। वहीं जियलगोरा स्टेडियम में ग्रुप डी के मैच में चतरा ने कोडरमा को सात विकेट से हरा दिया। इस ग्रुप से जमशेदपुर की टीम सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर गई है। इस ग्रुप से जमशेदपुर के साथ गढ़वा और चतरा को भी चार-चार अंक मिले थे, लेकिन 1.519 के नेट रन रेट के आधार पर जमशेदपुर की टीम ग्रुप चैंपियन रहीं। गढ़वा 0.501 नेट रन रेट के साथ दूसरे और चतरा 0.237 नेट रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर रही।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में साहिबगंज ने टॉस जीतकर दुमका को पहले खेलने को कहा। दुमका की टीम 35.4 ओवर में 168 रनों पर आउट हो गई। लक्ष्मण कुमार यादव ने 71, योगदेव अनिरूद्ध ने 23, जीत शर्मा ने 19 रन बनाए। सरताज आलम ने 22 पर तीन, फैजान अहमद ने 38 पर तीन और आदित्य मंडल ने 44 पर दो विकेट लिए। बाद में साहिबगंज की टीम 21.1 ओवर में 67 रनों पर आउट हो गई। हसीबुल इस्लाम ने 13, कृष कुमार ने 13 और फैजान अहमद ने 12 रन बनाए। अर्नव हिमवान ने 34 पर चार और विभु कुमार ने 14 पर छह विकेट लिए। विभु कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार टाटा स्टील झरिया डिवीजन के प्रमुख (एचआर) पंकज दास ने प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मैच रेफरी मिलन दत्ता आदि उपस्थित थे।
वहीं जियलगोरा स्टेडियम में कोडरमा की टीम टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करती हुई 39.1 ओवर में 116 रनों पर आउट हाे गई। अभया कुमार सिंह ने 49 और अंकित कुमार ने 22 रन बनाए। प्रत्युष प्रभाव ने 20 रन देते हुए पांच विकेट चटकाए। विशाल शर्मा ने 19 पर तीन और चंदन कुमार ने 26 पर दो विकेट लिए। बाद में चतरा ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बना मैच जीत लिए। सचिन कुमार ने नाबाद 53 और मृणमय ने 20 रन बनाए। सौरभ कुमार 22 पर दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच प्रत्युष प्रभाव को चीफ गेस्ट बीसीसीएल लोदना एरिया के प्रोजेक्ट मैनेजर मंतोष कुंडू ने पुरस्कार सौंपा। इस अवसर पर डीसीए के संयुक्त सचिव बीएच खान, मैच रेफरी मनोज यादव, अंपायर धर्मेंद्र कुमार व नीरज पाठक उपस्थित थे।
बीसीसीएल लोदना एरिया के प्रोजेक्ट अफसर मंतोष कुंडू जियलगोरा स्टेडियम में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते हुए।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टाटा स्टील झरिया डिवीजन के हेड एचआर पंकज दास मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते हुए।