जेएससीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन बने धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार।

0 Comments

धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार एक बार फिर जेएससीए टूर्नामेंट सब कमेटी के चेयरमैन बनाए गए हैं। इसके पहले भी वे वर्ष 2008 से लेकर 2016 तक इस जिम्‍मेदारी को संभाल चुके हैं। वे अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान मीडिया मैनेजर भी थे। उधर डीसीए के पूर्व महासचिव बिनय कुमार सिंह को डिस्ट्रिक्‍ट सब कमेटी का सदस्य बनाया गया है। जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने इस संबंध में पत्र जारी कर यह जानकारी दी है। टूर्नामेंट सब कमेटी में आशीष कुमार सिन्‍हा, मनोज कुमार सिंह व जेएससीए के संयुक्त सचिव सदस्य बनाए गए हैं। वहीं सीपी सिन्‍हा के चेयरमैनशिप में बनी डिस्ट्रिक्‍ट सब कमेटी में बिनय कुमार सिंह के अलावा अवधेश कश्यप और मो. वसीम सदस्य होंगे। दोनों सब कमेटियों के संयोजक जेएससीए के सचिव होंगे।
दोनों को जेएससीए की सब कमेटियों में स्थान मिलने पर डीसीए के पदाधिकारियों समेत जिले के खेलप्रेमियों ने दोनों को बधाई दी है। बधाई देने वालों में डीपीएस की प्राचार्य डा. सरिता सिन्‍हा,  महिला सब कमेटी की सदस्य डा. नीतू सहाय, देव पब्लिक स्कूल की प्राचार्य पूनम शर्मा, सुप्रिया कुमारी, अन्नपूर्णा सिंह, सूर्या रियलकोन के प्रमुख संतोष सिंह के अलावा डीसीए के इश्तियाक अहमद, मनोज कुमार सिंह, संजीव झा, उत्तम विश्‍वास, ललित जगनानी, शांतनु चौधरी, बीएच खान, बाल शंकर झा, धर्मेंद्र कुमार, ओमप्रकाश राय, निशांत पाठक, मनोरंजन कांजीलाल, संगीत भट्टाचार्य, अरविंद महता, रेवत लाल, दिवेन तिवारी, द्वारिका तिवारी, डा. राजशेखर सिंह, संजीव राणा, सुनील कुमार, विकास कुमार रानू, सीएम झा, अभिजीत घोष, अंशु श्रीवास्तव, संजीव गुप्ता, राजीव रंजन सिंह, गुरमीत सिंह डांग, सुधीर पांडेय, संजय कुमार, रितम डे आदि शामिल हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को