टाटा क्रिकेट अकादमी ने नालंदा-अलोकिक सुपर डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

0 Comments

नीतीश कुमार सिंह, धीरज तिवारी और कोनैन कुरैशी के शानदार प्रदर्शन की मदद से टाटा क्रिकेट अकादमी ने नालंदा-अलोकिक सुपर डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। मंगलवार को टाटा डिगवाडीह स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल में टाटा क्रिकेट अकादमी ने एनआरसी धनबाद को पांच विकेट से हराकर चैंपियन बनी।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए एनआरसी ने रौशन कुमार निराला के 58 गेंदों पर बने 71 रनों की बेहतरीन पारी से आठ विकेट पर 148 रन बनाए। आलोक कुमार ने नौ गेंदाें पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।टाटा के आर्यन पटेल ने 26 पर तीन, नीतीश कुमार सिंह ने 23 पर दो और मिथिलेश कुमार ने 32 पर दो विकेट लिए। बाद में कोनैन कुरैशी के 24 गेंदों में छह चौके व दो छक्‍के की मदद से ताबड़तोड़ 48, धीरज तिवारी के धैर्य भरी नाबाद 47 रनों की पारी और अंत में नीतीश कुमार सिंह के आठ गेंदों पर तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 21 रनों के सहारे टाटा क्रिकेट अकादमी ने जीत के लिए जरूरी रन 18.5 ओवर में पांच विकेट पर बना लिए। रौशन कुमार निराला ने 26 पर तीन विकेट लिए और उनको इस आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया।

बाद में आयोजित पुरस्‍कार वितरण समारोह में डीसीए के महासचिव उत्‍तम विश्‍वास ने विजेता और नालंदा बिल्‍डर्स के अनिल सिंह ने उपविजेता टीम को ट्राफियां और कैश अवार्ड प्रदान किया। इसके अलावा नालंदा बिल्‍डर्स के अजय सिंह ने मैन आफ द टूर्नामेंट चुने गए नीतीश कुमार सिंह, संजय सिंह ने सर्वश्रेष्‍ठ बैटर चुने गए धीरज तिवारी और अजय सिंह ने बेस्‍ट बालर इंद्रजीत हरि और आलोक झा ने मैन आफ द मैच का पुरस्‍कार सौंपा। इस अवसर पर अतिथियों में सिंफर के विज्ञानी डा ललन कुमार, डीसीए के उपाध्‍यक्ष मनोज कुमार सिंह, संयुक्‍त सचिव बाल शंकर झा और बीएच खान, सहायक सचिव रत्‍नेश कुमार, महेश गोराई आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को