धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी (डीएसए) और जियलगोरा क्रिकेट अकादमी (जेसीए) को इंटर कोचिंग कैंप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को संयुक्त विजेता घोषित किया गया है।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में शुक्रवार को दोनों के बीच फाइनल होना तय था, लेकिन लगातार वर्षा के कारण इसे रद कर देना पड़ा। धनबाद क्रिकेट संघ ने दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टाटा स्टील झरिया डिवीजन के वरीय प्रबंधक (प्रशासनिक) श्रीकांत महतो ने दोनों टीमों के कप्तानों को ट्राफी प्रदान की।
इसके अलावा डीसीए के संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने टूर्नामेंट के सभी मैचों में चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़यों को पुरस्कार प्रदान किया। इनमें जेसीए के मो. कफील दो मैचों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
अन्य खिलाड़ियों में जेसीए के सन्नी कुमार यादव, डीएसए के हर्ष कुमार, शुभम सिन्हा व कुणाल कुमार पासवान, आरएनएसएमसीए रेड के कृष सिंह, प्रिंस कुमार पासवान व सन्नी कुमार यादव, लेट एससी बनर्जी कोचिंग कैंप के जय चौधरी व सुमित राणा, स्कूल स्टार के श्रेयांश रोनित, डीसीसीसी के आयुष कुमार गुप्ता, ग्रीन क्रिकेट कोचिंग कैंप के विष्णु कुमार, माही क्रिकेट कैंप के सूरज कुमार व यशदीप महतो, लार्ड्स क्रिकेट अकादमी के प्रियांशु रंजन, कुणाल कुमार सिंह व प्रिंस कुमार को इसके लिए पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर अंपायर मिलन दास व मणिशंकर झा एवं स्कोरर भागवत भारद्वाज, डीसीए के कार्यालय सहायक महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।