धनबाद क्रिकेट संघ ने कोनैन कुरैशी और रूमा महतो को सत्र 2021-22 का क्रिकेटर आफ द ईयर घोषित किया है। वहीं जूनियर वर्ग में अमन कुमार सिंह और आयशा अली इस सम्मान के हकदार बने हैं। डीसीए के रविवार को गोल्फ ग्राउंड स्थित डीसीए के कार्यालय में होने वाले वार्षिक समारोह में इन्हें सम्मानित किया जाएगा। डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि समारोह में सत्र 2021-22 के टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती समारोह में बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस सत्र में धनबाद क्रिकेट संघ ने लगभग 450 मैचों का आयोजन किया।
इन टीमों को मिलेगा पुरस्कार
-नालंदा व अलोकिक सुपर डिवीजन लीग – विजेता जियलगोरा क्रिकेट अकादमी व उपविजेता स्टार क्लब।
-नालंदा व अलोकिक सुपर डिवीजन टी-20 नाकआउट – विजेता टाटा क्रिकेट अकादमी व उपविजेता एनआरसी।
-सूर्या रियलकोन ए डिवीजन लीग – विजेता आरएनएसएमसीए व उपविजेता जगजीवन नगर स्पोर्टिंग क्लब।
-सूर्या रियलकोन ए डिवीजन टी-20 नाकआउट – विजेता धनबाद जिमखाना व उपविजेता आरएमएसएमसीए।
-अविष्कार डायगोनोस्टिक बी डिवीजन लीग – विजेता डीएसए रेड व उपविजेता राज इलेवन।
-अविष्कार डायगोनोस्टिक बी डिवीजन टी-20 नाकआउट – विजेता कतरास क्रिकेट अकादमी व उपविजेता कुमारधुबी क्रिकेट क्लब।
-महिला अंतर स्कूल अंडर-19 – विजेता बालिका विद्यामंदिर व उपविजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल।
-सात्विक आइवीएफ महिला टी-20 चैलेंजर ट्राफी – विजेता सूया रियलकोन इलेवन व उपविजेता आविष्कार डायगोनोस्टिक।
-वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट – विजेता डीएवी बनियाहीर व उपविजेता बड्स गार्डन।
-वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट – विजेता डीएवी कोयलानगर व उपविजेता बड्स गार्डन।
-न्यू टेक अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 टूर्नामेंट – विजेता धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी व उपविजेता जियलगोरा क्रिकेट अकादमी।
-रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग अंडर-14 टूर्नामेंट – विजेता धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी व उपविजेता जियलगोरा क्रिकेट अकादमी।