धनबाद क्रिकेट संघ से निबंधित सुपर डिवीजन की टीमों की बैठक शनिवार को डीसीए कार्यालय में हुई।

0 Comments

धनबाद क्रिकेट संघ से निबंधित सुपर डिवीजन की टीमों की बैठक शनिवार को डीसीए कार्यालय में हुई। इसमें पिछले सत्र में आयोजन पर चर्चा की गई और उनसे सुझाव मांगा गया। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने सुपर डिवीजन टीम के प्रतिनिधियों को रजिस्ट्रेशन से संबंधित जेएससीए के नए नियमों से अवगत कराया। इस दौरान सुपर डिवीजन की 24 टीमों को तीन ग्रुपों में बांटा गया। लीग चरण के बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम सुपर लीग में प्रवेश करेगी। ग्रुप ए में जियलगोरा क्रिकेट अकादमी, आरएनएसएमसीसीसी, आइसीसीएसए, सहारा इलेवन, डीएसए रेड, राज इलेवन, धनबाद जिमखाना, कोनैन क्रिकेट अकादमी, ग्रुप बी में डीएसए रेलवे, एनआरसी, नेहा क्लब, सिमलाबहाल क्रिकेट क्लब, लोयाबाद स्टेशन, नेताजी स्पोर्टिंग, यूथ स्टार और फास्टर क्लब एवं ग्रुप सी में आरएनएसएमसीए, टाटा क्रिकेट अकादमी, पैंथर क्लब, स्टार क्लब, वाइसीए, जगजीवननगर क्रिकेट क्लब, जगजीवननगर स्पोर्टिंग क्लब, रश्मि भव्या क्रिकेट अकादमी को रखा गया है।

बैठक में डीसीए के सुनील कुमार, टीम प्रतिनिधियों में राजा प्रसाद, रणधीर कुमार, मिथिलेश कुमार, मो. साकिब, राजेश कुमार, रितिक राज, एकलव्य सिंह, बिनय गुप्ता, प्रांजल कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Related Posts

टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर धनबाद क्रिकेट संघ ने जताई खुशी, खिलाड़ियों को दी बधाई !
धनबाद क्रिकेट संघ ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्राफी पर प्रसन्नता जताते हुए खिलाड़ियों को
प्रशासन ने आईएमए को पांच विकेट से हराया !
बीसीसीएल ट्रॉफी: धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन, एमपीएल और IIT ISM ने दर्ज की शानदार जीत !
धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने रविवार को खेले गए बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्राफी के एक मैच