नालंदा व अलोकिक इलेवन ने शुक्रवार को जोहरी बाजार इलेवन को 69 रन से हराकर सात्विक आइवीएफ महिला टी-20 चैलेंजर ट्राफी में अपनी पहली जीत दर्ज की। जियलगोरा स्टेडियम में नालंदा व अलोकिक ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सुनीता कुमारी मुर्मू के 59 और वृष्टि कुमारी के 39 रनों की मदद से बीस ओवरों में दो विकेट पर 117 रन बनाए। Chandrima Ghoshal और नैना कुमारी को एक-एक विकेट मिला। बाद में जोहरी बाजार की टीम 12.3 ओवर में आठ विकेट पर 48 रन ही बना सकी। सुनीता मुर्मू ने तीन पर दो, रानी कुमारी ने 13 पर दो और वृष्टि कुमारी व अर्पिता लायक ने एक-एक विकेट लिए।
बाद में प्लेयर आफ द मैच चुनी गईं सुनीता मुर्मू को मुख्य अतिथि बीसीसीएल लोदना एरिया की कार्मिक प्रबंधक पिंकी कुमारी ने ट्राफी व कैश अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के संयुक्त सचिव बीएच खान, अन्नपूर्णा सिंह, अंपायर राजू प्रसाद व सिंटू कुमार यादव, महेश गोराई आदि उपस्थित थे।