रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट कोचिंग कैंप (आरएनएसएमसीसीसी) ने सुपर डिवीजन लीग में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। सोमबार को प्रभात स्टेडियम मुगमा में खेले गए सुपर डिवीजन लीग के पहले मैच में आरएनएसएमसीसीसी ने पैंथर क्लब को चार विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर आरएनएसएमसीसीसी ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पैंथर क्लब की टीम 21.5 ओवर में 86 रन बनाकर आउट हो गई। सम्राट सिंह ने 24, अंकुश अमन ने 16 और प्रेम कुमार ने 14 रन बनाए। सुधीर राय ने 11 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा आदित्य सिंह ने 16 पर तीन और सन्नी कुमार समद ने 30 रन पर दो विकेट लिए। जवाब में आरएनएसएमसीसीसी ने 15.3 ओवर में छह विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। आदित्य सिंह 18 रन बनाकर नाबाद रहे। वही अजय गौर ने 14, अंकित राज सिंह ने 12 और अक्षय गौर ने 11 रन बनाए। पैंथर के सूरज मिश्रा ने 35 पर तीन, अवि अश्विन हंस ने 15 पर दो और चंदन शर्मा ने 26 रन पर एक विकेट लिए।
इसके पहले सुपर डिवीज़न लीग का उद्घाटन ईसीएल मुगमा एरिया के प्रशासक कार्मिक बीएल पांडेय ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर धनबाद क्रिकेट संघ के धर्मेंद्र कुमार, वेणुगोपाल, दीपक कुमार, महेश सिंह, दिनेश मोदी व अन्य उपस्थित थे।