सुपर डिवीजन लीग एक बार फिर राउंड रोबिन आधार पर खेला जाएगा। साथ ही वाकओवर देने वाली टीमों पर जुर्माना और बढ़ाया जाएगा। वहीं ए डिवीजन लीग 23 नवंबर से जबकि सुपर डिवीजन लीग पांच दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया।रविवार को रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम स्थित धनबाद क्रिकेट संघ कार्यालय में टूर्नामेंट कमेटी की सुपर डिवीजन और ए डिवीजन के क्लबों की प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि सुपर डिवीजन क्लब के कई प्रतिनिधियों ने राउंड रोबिन आधार पर लीग टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा था जिसे मान लिया गया। इसके अलावा वाकओवर की समस्या को दूर करने के लिए फाइन की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिया गया है। वाकओवर देने वाली टीम के अंक में कटौती पर भी विचार किया जा सकता है। क्लब प्रतिनिधियों के साथ बैठक में अंपायरिंग समेत और भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान ए डिवीजन लीग के लिए लाटरी के जरिये ग्रुप का निर्धारण किया गया। बैठक में डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बीएच खान, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार के अलावा क्लब प्रतिनिधियों में इम्तियाज हुसैन, राहुल प्रसाद, उमेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, हर्ष शर्मा आदि उपस्थित थे।