धनबाद क्रिकेट संघ ने स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट मार्च के पहले सप्ताह से शुरू करने की घोषणा ।

0 Comments

धनबाद क्रिकेट संघ ने स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट मार्च के पहले सप्ताह से शुरू करने की घोषणा की है। शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा की अध्यक्षता में हुई स्कूल टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में अंडर-18, अंडर-16 और अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों का ग्रुप तय किया गया। बैठक में शामिल स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद मार्च के पहले सप्ताह में अंडर-18 के और 20 मार्च से अंडर-16 के मैच शुरू करने पर सहमति बनी। तीनों आयु वर्ग की टीमों का मेडिकल 25-26 फरवरी को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, नगर निगम की ओर से जारी आयु प्रमाण पत्र लाना होगा। वहीं इंटर कोचिंग कैम्प के खिलाड़ियों को इन दोनों प्रमाण पत्रों के साथ स्कूल की ओर से जारी प्रमाण पत्र भी लाना होगा।
महासचिव ने बताया कि अंडर-14 में एक सितंबर 2008 को या उसके बाद की जन्मतिथि वाले बच्चे भाग ले सकते हैं। इसी तरह अंडर-16 वर्ग में एक सितंबर 2006 और अंडर-18 वर्ग में एक सितंबर 2004 को या इसके बाद की जन्मतिथि वाले बच्चे भाग ले सकेंगे। महिला अंडर-19 टूर्नामेंट में एक सितंबर 2003 को या इसके बाद कि जन्मतिथि वाली लड़कियां खेल सकेंगी। महिला अंडर-19 क्रिकेट में डीएवी स्कूल बनियाहीर, डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालिका विद्या मंदिर झरिया और देव पब्लिक स्कूल की टीमें खेल रही हैं।
वीणा मेमोरियल अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में
डीएवी कुसुंडा, डिनोबिली भूली, बड्स गार्डन और स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, ग्रुप बी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल कोयलानगर, अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर और केंद्रीय विद्यालय-1 तथा ग्रुप सी में डीएवी स्कूल बनियाहीर, डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह, टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ और एसएसएन महतो इंटर कॉलेज की टीमें हैं।
वीणा मेमोरियल अंडर-16 टूर्नामेंट के ग्रुप ए में डिनोबिली भूली, बड्स गार्डन और दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रुप बी में डीएवी स्कूल कुसुंडा, डीएवी स्कूल कोयलानगर और अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर तथा ग्रुप सी में डीएवी स्कूल बनियाहीर, डीएवी मॉडल स्कूल और टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ की टीमें हैं। इंटर कोचिंग कैम्प अंडर-16 टूर्नामेंट के ग्रुप ए में आइसीसीएस, आरएनएसएमसीए रेड और धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी, ग्रुप बी में ग्रीन क्रिकेट क्लब, भेलाटांड़ सीसीसी और डीसीसीसी तथा ग्रुप सी में स्टार क्रिकेट अकादमी, जियलगोरा क्रिकेट अकादमी और लॉर्ड्स क्रिकेट अकादमी की टीमें हैं। वहीं रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट के ग्रुप ए में आरएनएसएमसीए ब्लू, नेताजी क्रिकेट कोचिंग कैम्प और धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी, ग्रुप बी में ग्रीन क्रिकेट क्लब, लेट एससी बनर्जी क्रिकेट अकादमी, दीप क्रिकेट अकादमी और धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैम्प तथा ग्रुप सी में स्टार क्रिकेट अकादमी, लॉर्ड्स क्रिकेट अकादमी, जियलगोरा क्रिकेट अकादमी और आइसीसीएस की टीमें हैं।
बैठक में डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रत्नेश सिंह, दिवेन तिवारी के अलावा स्कूलों से रेजा इश्तियाक, इम्तियाज हुसैन, उमेश श्रीवास्तव, तापस सरकार, समीर महतो, रमन राय, बेबी ज्योत्स्ना, सुधीर कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, सुचित कुमार सिंह, ओमप्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को