बालिका विद्यामंदिर झरिया ने अंतर स्कूल अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। सोमवार को सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेले गए फाइनल में बालिका विद्यामंदिर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को नौ विकेट से हरा दिया।
टास डीपीएस ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके सारे बल्लेबाज 18.1 ओवर में 44 रन बनाकर आउट हाे गए। निकिता चौरसिया ने सर्वाधिक सात रन बनाए। वहीं बालिका विद्यामंदिर के लिए कनिनिका सरकार ने सात पर तीन, चंद्रिमा घोषाल ने सात पर दो, पल्लवी कुमारी ने 17 पर दो, सीमा गोराई ने एक पर दो विकेट चटकाए। स्नेहा कुमारी को एक विकेट मिला। बाद में बालिका विद्यामंदिरने 3.3 ओवर में पल्लवी कुमारी (11) का विकेट गंवा 47 रन बना मैच नौ विकेट से जीत लिए। चंद्रिमा घोषाल 12 और सीमा गोराई 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बालिका विद्यामंदिर को विजेता ट्राफी सात्विक आइवीएफ की निदेशक डा नेहा प्रियदर्शी और दिल्ली पब्लिक स्कूल को उपविजेता ट्राफी डा नीतू सहाय ने प्रदान किया। कनिनिका सरकार को प्लेयर आफ द फाइनल ट्राफी दी गई। समारोह में धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव बिनय कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, अरविंद महता, सत्यकांत सिंह, जावेद खान, दिवेन तिवारी, सुनील कुमार, बिनोद शर्मा, पंकज पांडेय, अंपायर दीपक कुमार व महेश सिंह, स्कोरर राजा कुमार उपस्थित थे।