नालंदा-अलोकिक सुपर डिवीज़न टी-20 नॉक आउट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में जियलगोरा क्रिकेट अकादमी ने सहारा इलेवन को 23 रनों से हराकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में बुधवार को टॉस जीतकर सहारा ने जियलगोरा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जियलगोरा ने 20 ओवरों में चार विकेट पर157 रन बनाए। आफताब आलम ने 61, निरंजन राउत ने 36 और भगीरथ रजवार ने 21 रन बनाए। सुमित सिंह, प्रणय चकलाधर, सौरव पासवान और सुशांत सिन्हा ने एक-एक विकेट झटके।
जवाब में सहारा इलेवन नौ विकेट पर134 रन ही बना सका। सूरज कुमार ने 44, आर्यन सिंह ने 30 और दीपक ने 17 रन बनाए। राकेश साव ने 17 पर तीन विकेट लिए। भगीरथ रजवार और निरंजन ने दो-दो विकेट लिए।श्री श्रीकांत महतो मैनेजर प्रशासनिक टाटा ने आफताब आलम को प्लयेर ऑफ दी मैच ट्रॉफी और नगद प्रदान किया।
वहीं दूसरे मैच में आफताब फ़हद के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से एनआरसी ने नेहा क्लब को 62 रनों से हरा दिया। मैच के बाद फहद को प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी व नकद पुरस्कार सिम्फ़र के विज्ञानी ललन कुमार ने प्रदान किया। इस अवसर पर नालंदा बिल्डर के अनिल सिंह, शैलेश कुमार, आलोक झा, संजय सिंह, राजीव सहाय, डीसीए के महासचिव उत्तम बिस्वास, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, बीएच खान, सुधीर पांडेय व अन्य अतिथि उपस्थित थे।