झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

0 Comments

धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) की तरफ से आज झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में आयोजित शोक सभा में क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए. शोक सभा की अध्यक्षता डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. सभा का संचालन डीसीए के पूर्व महासचिव विनय कुमार सिंह ने किया.

डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने स्व.चौधरी के साथ अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि वह एक अच्छे प्रशासक थे. हर दिल अजीज थे. एक बार जो उनसे मिलते थे. उसे हमेशा याद रखते थे. अनुशासन से कभी समझौता नहीं करते थे. साथ ही हमेशा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रहते थे. कभी दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते थे. उनके प्रयास से ही रांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बना.

धनबाद में भी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लगे रहते थे. कई राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ. धनबाद में क्रिकेट के लिए वह स्वर्णिम काल था. उनकी जीवनी पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि क्रिकेट से जुड़े सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि अमिताभ चौधरी की कमी धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के खेल जगत को होगा.

पूर्व रणजी खिलाड़ी रतन कुमार ने कहा कि श्री चौधरी हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते थे. क्रीड़ा भारती के ललन सिंह ने भी कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.अंत मे पुण्या आत्मा की शांति के लिए ईस्वर से प्राथाना की गई और दो मिन्ट्स का मौन रखा गया कार्यक्रम में धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय, रंजीत केसरी ओलोम्पिक एसोसिएशन, ललन कुमार क्रीड़ा भारती,अरविंद सिन्हा चेस एसोसिएशन,डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, साधवेंद्र सिंह, ललित जगनानी,मनोज सिंह, रविजीत सिंह डांग, बाल शंकर झा, रत्नेश कुमार, द्वारिका तिवारी, संजय कुमार ,अनिल सिंह,संजय सिंह,राजन कुमार,जे के नय्यर,सुनील कुमार,डॉ राज शेखर सिंह,पूनम शर्मा,अनापूर्णा सिंह,मनीष वर्धन,रतन कुमार,आमिर हासमी,सी एम झा,विकाश रानू,जावेद खान,रियाज़ खान,एस रहमान,महफूज आलम,शेखर गुप्ता,निशांत पाठक,धर्मेंद्र कुमार,मनोज कंजिलाल,सुरेश कुमार,संगीत भट्टाचार्या,अभिजीत कुमार,कुंदन कुमार,बी एच खान,और अशोक सराफ,राजीव रंजन सिंह,जितेंद्र सिंह,संजीव झा,अशीत सहाय,सुधीर पांडेय,इंदरजीत सिंह,श्री प्रकाश सिंह,प्रमोद गोयल बड़ी संख्या में खेल संघों के पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को