अभिषेक कुमार की धारदार गेंदबाजी की मदद से रामगढ़ ने रणधीर वर्मा ट्राफी के लिए खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट (प्लेट ग्रुप) में लोहरदगा को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रामगढ़ की टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में धनबाद के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है। शनिवार को लोहरदगा का मेजबान धनबाद से मुकाबला होगा। इस मैच के परिणाम से यह तय होगा कि क्वार्टर फाइनल के लिए इस ग्रुप से कौन सी टीम क्वालीफाई करेगी।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में शुक्रवार को टास जीतकर रामगढ़ ने लोहरदगा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। अभिषेक कुमार ने लोहरदगा को शुरुआत झटके दिए जिससे उसने 31 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। जितेंद्र कुमार (31 रन) ने स्थिति संभालने का कुछ हद तक प्रयास किया, लेकिन दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया और उसकी पूरी टीम 33.1 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई। अमर कुमार राय ने 16 और सौरव प्रजापति ने 14 रन बनाए। अभिषेक ने 23 रन देकर छह विकेट लिए। वहीं अमोश एक्का ने 12 पर दो और मोहम्मद सोहैल ने 26 पर दो विकेट लिए।
बाद में रामगढ़ ने 31.4 ओवर में पांच विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोशन कुमार 39 रन बनाकर अविजित रहे। वहीं ऋषिकेश तिवारी ने 34 और दिब्यांशु राज ने 16 रन बनाए। लोहरदगा के युवराज कुमार ने 18 पर दो और आदित्य राज ने 29 पर दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच अभिषेक कुमार को घोषित किया गया। इस अवसर पर मैच अंपायर अमित हाजरा व इफ्तेखार शेख, स्कोरर संदीप राय, डीसीए के संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।