आदित्य नारायण और कोनैन कुरैशी के शानदार शतकीय पारी की मदद से धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट (प्लेट ग्रुप) में लोहरदगा को हरा दिया। इसके साथ ही धनबाद ग्रुप ए की विजेता रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। वहीं रामगढ़ की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहती हुई अंतिम आठ में पहुंच गई।टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में शनिवार को बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका। धनबाद ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट पर 267 रन बनाए। बारिश की वजह से जब लोहरदगा की पारी रुकी, उस समय उसने 28.4 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन बनाए। हालांकि वीजेडी फार्मूले के अनुसार धनबाद को 60 रन से विजेता घोषित कर दिया। धनबाद के लिए आदित्य नारायण ने 154 गेंदों पर 110 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें सात चौके व दो छक्के शामिल थे। वहीं कोनैन कुरैशी ने 122 गेंदों पर 113 रन बनाए जिसमें दस चौके व चार छक्के शामिल थे। लोहरदगा के युवराज कुमार और जतिन पांडेय को एक-एक विकेट मिला। वहीं लोहरदगा के लिए जितेंद्र कुमार व अमित गुप्ता ने 24-24 और सुमित उरांव ने 20 रन बनाए। धनबाद के सचिन तिवारी ने 23 पर चार विकेट लिए।मैन आफ द मैच कोनैन कुरैशी को दिया गया। उनको यह पुरस्कार धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार, मैच रेफरी शशि नायर व अन्य उपस्थित थे।क्वार्टर फाइनल लाइन अप20 मार्च – धनबाद बनाम दुमका – टाटा डिगवाडीह स्टेडियम20 मार्च : लातेहार बनाम रामगढ़ – लातेहार20 मार्च – गुमला बनाम गिरिडीह – देवघर20 मार्च : गोड्डा बनाम देवघर – गोड्डा