धनबाद की महिला टीम ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत करते हुए गिरिडीह को बुरी तरह धो दिया।

0 Comments

धनबाद की महिला टीम ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत करते हुए गिरिडीह को 317 रनों के विशाल अंतर से बुरी तरह धो दिया। धनबाद की जीत में रूमा महतो ने अहम भूमिका निभाई। रूमा ने 94 गेंदों पर 11 चौके की मदद से 108 रन बनाए। बाद में दो विकेट भी लिए। उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया। जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में शुक्रवार को टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धनबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 372 रन बना डाले। रूमा के अलावा दुर्गा कुमारी मुर्मू ने 59 गेंदों पर 72, सुनीता कुमारी ने 59, आयशा अली ने 27 और पुष्पा कुमारी ने 24 रन बनाए। वहीं गिरिडीह की अंकिता चौरसिया ने 56 पर चार और नित्या शाखा ने 38 पर दो विकेट लिए। बाद में धनबाद के गेंदबाजों ने गिरिडीह की पारी 27.3 ओवर में 55 रनों पर समेट दी। सीमा ने 15 और अंकिता ने 13 रन बनाए। शिफा हसन ने दस पर तीन, रूमा कुमारी महतो ने दो पर दो और दुर्गा कुमारी मुर्मू ने आठ रन पर दो विकेट लिए। प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार रूमा को रणजी ट्राफी के टीम मैनेजर एस. जयराम ने प्रदान किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

DCA Mission 2028
क्रिकेट को समर्पित जीवन का अंत: वेणुगोपाल एमपी का निधन, खेलजगत ने दी श्रद्धांजलि !
धनबाद क्रिकेट संघ के प्रबंध समिति के सदस्य वेणुगोपाल एमपी का अंतिम संस्कार गुरुवार को
Congratulation
Dhanbad women’s U19 Champions