रूमा महतो की 85 रनों की नाबाद पारी और शिफा हसन की चार लगातार गेंदों पर चटकाए चार विकेट की मदद से धनबाद की महिला टीम ने जेएससीए अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग मुकाबले में पश्चिम सिंहभूम को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत से धनबाद की टीम टूर्नामेंट में उपविजेता बन गई। बोकारो टूर्नामेँट में की विजेता रहीं जिसने सुपर लीग में अपने दोनों मैच जीते।
शनिवार को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में पश्चिम सिंहभूम ने टास जीत पहले बल्लेबाजी की और 42.4 ओवर में पूरी टीम 162 रनों पर आउट हो गई। अनामिका कुमारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके की मदद से 81 रन बनाए। रश्मि गुड़िया ने 17 और सुस्मिता पुरकाइत ने 14 रन बनाए। धनबाद की शिफा हसन ने पारी के 28वें ओवर में लगातार चार गेंदों पर जया कुमारी, पिंकी तिर्की, चांदमुनी पूर्ति और मौसमी पाल को अपना शिकार बनाते हुए पश्चिम सिंहभूम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। शिफा ने 39 रन पर पांच विकेट लिए। इसके अलावा दुर्गा मुर्मू ने दो विकेट लिए। बाद में धनबाद ने 44.5 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन छह विकेट पर बना लिए। रूमा कुमारी महतो ने 84 गेंदों पर 85 रनों की अविजित पारी खेली और प्लेयर आफ द फाइनल चुनीं गई। इसके अलावा दुर्गा मुर्मू ने 29 और सुनीता कुमारी ने 20 रन बनाए। पश्चिम सिंहभूम की चांदमुनी पूर्ति ने तीन और इसरानी सोरेन ने दो विकेट लिए।