Congratulations Dhanbad women’s team is Runners in Sr district tournament.

0 Comments

रूमा महतो की 85 रनों की नाबाद पारी और शिफा हसन की चार लगातार गेंदों पर चटकाए चार विकेट की मदद से धनबाद की महिला टीम ने जेएससीए अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग मुकाबले में पश्चिम सिंहभूम को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत से धनबाद की टीम टूर्नामेंट में उपविजेता बन गई। बोकारो टूर्नामेँट में की विजेता रहीं जिसने सुपर लीग में अपने दोनों मैच जीते।

शनिवार को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में पश्चिम सिंहभूम ने टास जीत पहले बल्लेबाजी की और 42.4 ओवर में पूरी टीम 162 रनों पर आउट हो गई। अनामिका कुमारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके की मदद से 81 रन बनाए। रश्मि गुड़िया ने 17 और सुस्मिता पुरकाइत ने 14 रन बनाए। धनबाद की शिफा हसन ने पारी के 28वें ओवर में लगातार चार गेंदों पर जया कुमारी, पिंकी तिर्की, चांदमुनी पूर्ति और मौसमी पाल को अपना शिकार बनाते हुए पश्चिम सिंहभूम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। शिफा ने 39 रन पर पांच विकेट लिए। इसके अलावा दुर्गा मुर्मू ने दो विकेट लिए। बाद में धनबाद ने 44.5 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन छह विकेट पर बना लिए। रूमा कुमारी महतो ने 84 गेंदों पर 85 रनों की अविजित पारी खेली और प्लेयर आफ द फाइनल चुनीं गई। इसके अलावा दुर्गा मुर्मू ने 29 और सुनीता कुमारी ने 20 रन बनाए। पश्चिम सिंहभूम की चांदमुनी पूर्ति ने तीन और इसरानी सोरेन ने दो विकेट लिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को