चैतन्य बीर के आकर्षक शतक की मदद से दुमका ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जामताड़ा को 41 रनों से हरा दिया। सोमवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका ने 50 ओवरों में छह विकेट पर 247 रन बनाए। चैतन्य ने 143 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके जड़े। इसके अलावा दिव्य कुमार ने 41 और करण कुमार सिन्हा ने 25 रन बनाए। वहां जामताड़ा के अनिकेत यक ने 29 पर तीन विकेट लिए। कृष अग्रवाल और अंकित राज पांडेय को एक-एक विकेट मिला।
बाद में जामताड़ा निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 207 रन ही बना सका। अनिकेत लायक ने 49, रोहित कुमार ने 36, अयान माजी ने 32 नाबाद, अंकित राज पांडेय ने 30 और अमन राज ने 20 रन बनाए। दुमका के सचिन चंद्र पाल ने 37, विभु कुमार ने 32 और चैतन्य बीर ने 55 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। चैतन्य बीर को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया। अंपायर राजेश्वर सिंह ने उन्हें यह पुरस्कार सौंपा। इस अवसर पर मैच रेफरी मनोज यादव, दूसरे अंपायर सुभाष कर्मकार, स्कोरर राजू कुमार पांडेय, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।