धनबाद की टीम जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। मंगलवार को कोडरमा में खेले गए सुपर लीग के अंतिम मैच में धनबाद ने गिरिडीह को चार विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। सुपर लीग में धनबाद का पश्चिम सिंहभूम से पहला मैच वर्षा में धुल चुका था। धनबाद को गिरिडीह पर बड़ी जीत दर्ज की जरूरत थी जिससे वह बेहतर नेट रन औसत के आधार पर फाइनल में पहुंच सके। मंगलवार को भी विकेट में नमी रहने के कारण मैच विलंब से शुरू हुआ और मैच 30-30 ओवरों का कर दिया गया।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गिरिडीह की टीम को धनबाद के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 28.1 ओवरों में 88 रनों पर समेट दी। इसमें शिवम कुमार ने 22, निशित नयन ने 21 और मृत्युंजय लाभ ने 13 रन बनाए। धनबाद के मोहम्मद मुजम्मिल ने चार विकेट एवं श्लोक झा और कुणाल कुमार सिंह ने दो-दो विकेट लिए। फाइनल में पहुंचने के लिए धनबाद को यह लक्ष्य 11.1 ओवरों में हासिल करना जरूरी था। धनबाद 10.5 ओवर में छह विकेट पर जीत दर्ज करने में सफल रहा। इसमें शिव प्रसाद ने नौ गेंदों में 17, रूद्र शर्मा ने 16 गेंदों में नाबाद 19 और पारी के अंत में रोशन यादव ने छह गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए। गिरिडीह के सौरभ शर्मा ने 35 रन पर चार विकेट लिए। महेंद्र मंडल और मिसवावुल हक को एक-एक विकेट मिला।
मैन आफ द मैच धनबाद के मोहम्मद मुजम्मिल को केडीसीए के सचिव दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू और मैच आब्जर्वर शशि भूषण चौबे ने संयुक्त रूप से दिया। फाइनल में पहुंचने पर धनबाद टीम को जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग, संजीव झा सहित बाल शंकर झा, धर्मेंद्र कुमार, बीएच खान ने बधाई देते हुए फाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।