T-20 नाकआउट टूर्नामेंट के ड्रेस का अनावरण रविवार को रेलवे स्टेडियम में धनबाद रेल मंडल के वरीय डीपीओ अजीत कुमार ने किया।

0 Comments

सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 नाकआउट टूर्नामेंट के ड्रेस का अनावरण रविवार को रेलवे स्टेडियम में धनबाद रेल मंडल के वरीय डीपीओ अजीत कुमार ने किया। अजीत कुमार ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची एनआरसी, टाटा क्रिकेट अकादमी और जियलगोरा क्रिकेट अकादमी की टीम के कप्तानों को ड्रेस सौंपा। वहीं जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने डीएसए रेलवे के कप्तान अजीत कुमार को यह ड्रेस प्रदान किया। इस अवसर पर अजीत कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट का प्रारंभिक चरण काफी शानदार रहा। कुछ अच्छे मैच देखने को मिला। इससे साबित होता है कि धनबाद में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। हमें उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी जिससे वे ऊपर के क्रिकेट में अपना स्थान बना सके। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को उन्होंने आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, रविजीत सिंह डांग, सुनील कुमार, दिवेन तिवारी, रत्नेश कुमार, इम्तियाज हुसैन, रेलवे के मनीष वर्द्धन, अमीर हाशमी, चंद्रमोहन झा व अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

DCA Mission 2028
क्रिकेट को समर्पित जीवन का अंत: वेणुगोपाल एमपी का निधन, खेलजगत ने दी श्रद्धांजलि !
धनबाद क्रिकेट संघ के प्रबंध समिति के सदस्य वेणुगोपाल एमपी का अंतिम संस्कार गुरुवार को
Congratulation
Dhanbad women’s U19 Champions