आविष्कार डायग्नोस्टिक धनबाद महिला प्रीमियर लीग के लिए चारों टीमों के खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है।

0 Comments

धनबाद क्रिकेट संघ ने आविष्कार डायग्नोस्टिक धनबाद महिला प्रीमियर लीग के लिए चारों टीमों के खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि लाटरी के आधार पर चारों टीमों का गठन किया गया। साथ ही उनके कोच की भी घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही धनबाद क्रिकेट संघ के कार्यालय में टीमों का ड्रेस भी लांच कर दिया गया। मैच रेफरी अन्नपूर्णा सिंह व अरविंद महता और फिजियो डा. दीपाली राय होंगी।
इस अवसर पर महिला कमेटी की बिंदु सिंह, पूनम शर्मा, अन्नपूर्णा सिंह व नीतू तिवारी, डीसीए के रविजीत सिंह डांग, मनोज कुमार सिंह, दिवेन तिवारी, अरिवंद महता, नालंदा बिल्डर्स के अनिल सिंह, आलोक झा व संजय कुमार, श्रीराम सेल्स के वेदांत अग्रवाल, रितम डे, उमेश कुमार मनीष कुमार व महेश गोराई उपस्थित थे।
श्रीराम सेल्स इलेवन : ममता पासवान (कप्तान), आयशा अली, पुष्पा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अंकिता कुमारी मौर्या, पल्लवी कुमारी, सिमरन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी मुर्मू, चांदमुनि पूर्ति, राधिका सहाय, अनु कुमारी यादव, सविता कुमारी, श्रुति कुमारी, इशा केसरी और रिंकी सिंह। कोच : मनीष कुमार।
सूर्या रियलकान इलेवन : प्रियंका स्वाईं (कप्तान), दुर्गा कुमारी मुर्मू, पल्लवी केसरी, कनिका सरकार, सविता कुमारी, शिफा हसन, नेहा कुमारी, दीक्षिता प्रसाद, पल्लवी कुमारी, कोमल कुमारी, स्नेहा कुमारी, अनुप्रिया लाल, अनीशा सिंह, रितिका सिंह और अनुराधा कुमारी। कोच : उमेश श्रीवास्तव।
नालंदा बिल्डर्स इलवेन : मोनिका मुर्मू (कप्तान), रूमा कुमारी महतो, नीलम, सीमा हेंब्रम, अनंदिता किशोर, रीना खालको, आरती कुमारी, अंजलि सोरेन, इसरानी सोरेन, सानिया परवीन, लक्ष्मी पूर्ति, निशु रानी, सिमरन निशा मंसूरी, शिवांगी सिंह और सुमन कुमारी। कोच : रितम डे।
जोहरी बाजार इलेवन : रश्मि गुड़िया (कप्तान), सुनीता कुमारी मुर्मू, अर्पिता लायक, आनंदी कुमारी, उर्मिला कुमारी, संध्या कुमारी, प्रीति कुमारी, बबली कुमारी, अनामिका कुमारी, रितु चौहान, कौसानी मजूमदार, श्रेया कुमारी, ऋषिता कुमारी, अदिति कौशिक और समृद्धि कुमारी। कोच : भगीरथ रजवार।

Categories:

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को