आविष्कार डायग्नोस्टिक धनबाद महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची नालंदा बिल्डर्स इलेवन की टीम।

0 Comments

नालंदा बिल्डर्स इलेवन की टीम आविष्कार डायग्नोस्टिक धनबाद महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार को सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में नालंदा बिल्डर्स इलेवन ने सूर्या रियलकान इलेवन को पांच विकेट से हरा दिया। शनिवार को न्यू जोहरी बाजार इलेवन और श्रीराम सेल्स इलेवन के बीच लीग चरण का अंतिम मैच होगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

टास नालंदा बिल्डर्स इलेवन ने जीता और सूर्या रियलकान इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सूर्या ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 122 रन बनाए। कप्तान प्रियंका स्वाईं ने 42 और दुर्गा कुमारी ने 33 रन बनाए। रूमा कुमारी महतो ने 22 पर दो विकेट लिए जबकि इसरानी सोरेन, अनंदिता किशोर और सिमरन निशा मंसूरी ने एक-एक विकेट लिए। बाद में नालंदा बिल्डर्स ने 16.5 ओवर में पांच विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया। रूमा कुमारी महतो ने 57 गेंदों पर 75 रन बनाए जिसमें 13 चौके व एक छक्का शामिल था।

मोनिका मुर्मू ने 16 और अनंदिता किशोर ने 12 रन बनाए। दुर्गा कुमारी ने 23 पर तीन विकेट लिए। शिफा हसन और प्रियंका स्वाईं ने एक-एक विकेट लिए। प्लेयर आफ द मैच रूमा कुमारी महतो चुनी गईं। उन्हें डा. प्रदीप कुमार सिन्हा ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के सुनील कुमार, दिवेन तिवारी, अरविंद महता, महेश गोराई, महादेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को