रश्मि भव्या क्रिकेट अकादमी ने न्यू टेक ए डिवीजन लीग का खिताब जीत लिया है। सोमवार को प्रभात स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रश्मि भव्या ने फास्टर क्लब को 27 रनों से हरा दिया। आउटफील्ड गीला रहने की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और इसे 30-30 ओवरों का कर दिया गया। रश्मि भव्या ने टास जीत पहले बल्लेबाजी की और उसकी टीम 29.1 ओवर में 151 रनों पर आउट हो गई। समीर आदित्य ने 41, नीरज कुमार यादव ने 29, श्लोक झा ने 18 और ओम शर्मा ने नाबाद 17 रन बनाए। फास्टर क्लब के मनोज कुमार मल्लिक ने 28 पर तीन और बापी बाउरी ने 37 पर दो विकेट चटकाए। बाद में फास्टर क्लब की टीम 22.3 ओवर में 124 रनों पर आउट हो गई। अरबिंद कुमार गोप ने 27, पप्पू कुमार महतो ने 26 और कमलेश कुमार ने 16 रन बनाएए। सदाफ हुसैन ने 16 पर चार और नीरज कुमार यादव ने 10 पर तीन विकेट लिए।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ईसीएल मुगमा एरिया के मैनेजर (लीगल एडमिनिस्ट्रेशन) बीएल पांडेय ने दोनों टीमों को ट्राफियां प्रदान की। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने ईसीएल मुगमा एरिया प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि धनबाद क्रिकेट संघ के मैचों के सफलतापूर्वक आयोजन में उनका अहम योगदान रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मैदान पर जेएससीए के मैच आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने दोनों टीमों को सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई करने पर अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि अब उन्हें इस पोजिशन को बरकरार रखने के लिए दस गुणा अधिक मेहनत करना होगा। समारोह में डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार, सीएच वेणुगोपाल, मनोरंजन कांजीलाल, सुधीर राय व अन्य उपस्थित थे।