डीएवी कोयलानगर को आठ रनों से हराकर अग्रसेन सरस्वती विद्यामंदिर ने वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। जियलगोरा स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अग्रसेन सरस्वती विद्यामंदिर की टीम 25.1 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। विशाल कुमार महतो ने 33, प्रिंस कुमार पासवान ने 13 और सुतीर्थ पाल ने 12 रन बनाए। डीएवी के आदित्य प्रताप सिंह ने बीस रनों पर चार, श्रेयांस रोनित ने 12 पर दो विकेट लिए। इसके अलावा भागवत भारद्वाज, धनंजय कुमार, रोनित राज मंडल और श्लोक झा ने एक-एक विकेट लिए।
बाद में डीएवी कोयलानगर की टीम 22.3 ओवर में 102 रनों पर आउट हो गई। ओपनिंग करने उतरे श्लोक झा एक छोर से संघर्ष करते रहे और दूसरे छोर से विकेट निकलते चले गए। आठवें बल्लेबाज के तौर पर आउट होने वाले श्लोक ने 51 रन बनाए। श्रेयांस रोनित ने 20 रन बनाए। विशाल कुमार महतो ने 32 रनों पर पांच विकेट लिए। प्रिंस कुमार पासवान ने 20 और सौम्या राज ने 28 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बीसीसीएल लोदना एरिया के प्रबंधक (कार्मिक) अरिंदम कुंडू ने दोनों टीमों को ट्राफियां प्रदान की। उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं जेएससीए कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने कहा कि डीसीए को बीसीसीएल से हमेशा सहयोग मिलता रहा है जिससे मैचों का संचालन सफलतापूर्वक हो रहा है। टूर्नामेंट के मैचों में मैन आफ द मैच चुने गए सिद्धार्थ सिन्हा, धनंजय कुमार महतो, श्रेयांस रोनित, आनंद राज, धनंजय कुमार सिन्हा (दो बार), विशाल कुमार महतो, प्रकाश कुमार सिंह, रूद्र शर्मा, फरदीन शाही, सौम्या राज और मैन आफ द फाइनल विशाल कुमार महतो को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बीएच खान, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, महेश गोराई, मनीष कुमार व अन्य उपस्थित थे।