डीसीए इलेवन ने रविवार को सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेले गए एक दोस्ताना मैच में जादवपुर यूनिवर्सिटी इलेवन को 40 रनों से हरा दिया। धनबाद क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले गए इस मैच में टास डीसीए इलेवन ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके सारे बल्लेबाज 18.1 ओवर में 184 रन बनाकर आउट हो गए। अमित कुमार पंडित ने 35 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं रूद्र शर्मा ने 22 एवं कृषाणु चक्रवर्ती ने 26 रन बनाए। जादवपुर यूनिवर्सिटी के लिए अंकित ने 35 पर तीन, कुणाल ने 42 पर तीन एवं अविक ने 11 पर तीन विकेट लिए। बाद में जादवपुर यूनिवर्सिटी इलेवन की टीम तीन गेंद शेष रहते 144 रनों पर आउट हो गई। सुजल घोष ने 39 एवं शुभोजीत ने 24 रन बनाए। कृष्णा ने 22 एवं अमित कुमार पंडित ने 11 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने दोनों टीमों को ट्राफियां प्रदान की। ओवरआल प्रदर्शन के लिए सुजल घोष को चैतन्या स्कूल के सीईओ ए. रेड्डी, बेस्ट बैटर किरनजीत चक्रवर्ती को डीसीए के कोषाध्यक्ष ललित जगनानी एवं प्लेयर आफ द मैच अमित कुमार पंडित को डीसीए के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुरस्कार प्रदर्शन किया।
सीएमडी ने कहा कि धनबाद में क्रिकेट का बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए बीसीसीएल तत्पर है। जियलगोरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम बनाने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही वहां इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर सीसीडब्ल्यूओ के जीएम आरसी मोदी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सुनील कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप सुरवार, जीएम तकनीक सोहैल इकबाल, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के द्वारिका तिवारी, दिवेन तिवारी, रत्नेश कुमार सिंह, संजीव राणा, डा. राजशेखर, सुधीर पांडेय, पंकज पांडेय व अन्य उपस्थित थे।