बीसीसीएल ने जियलगोरा स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आविष्कार डायग्नोस्टिक इंस्टीट्यूशनल ट्राफी के एक मैच में ईसीएल को 73 रनों से पराजित कर अगले राउंड के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। ग्रुप बी में बीसीसीएल लगातार दूसरी जीत दर्ज कर शीर्ष पर है। वहीं दिन के पहले मैच में धनबाद बार एसोसिएशन ने काफी संघर्ष के बाद सिम्फर को तीन विकेट से हरा दिया।
बीसीसीएल ने टास जीत पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 18 ओवरों में आठ विकेट पर 136 रन बनाए। संतोष लाल ने 44 रनों की उम्दा पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में चंदन कुमार सिंह ने 23 और मुकेश कुमार ने 17 रन बनाए। ईसीएल के रजनीकांत ने 26 पर तीन विकेट लिए। दीपक कुमार सिंह और अखंड प्रताप सिंह को एक-एक विकेट मिला।
बाद में ईसीएल की टीम 10.3 ओवर में नौ विकेट पर 63 रन ही बना सका। संजय उपाध्याय बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे। गणेश राय ने 13, रजनीकांत ने 10 और अखंड प्रताप सिंह ने 10 रन बनाए। संतोष लाल ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 12 रन पर चार विकेट झटक मैन आफ द मैच बने। गोपाल कुमार ने 15 पर तीन और मुकेश कुमार ने 13 पर एक विकेट लिए।
संतोष लाल को मैन आफ द मैच का पुरस्कार अतिथि सौरभ पांडेय और बीएच खान ने दिया।
वहीं इसके पहले खेले गए मैच में धनबाद बार एसोसिएशन ने टास जीत पहले फील्डिंग की। सिम्फर की टीम 13.2 ओवर में 78 रनों पर आउट हो गई। राजीव दासगुप्ता ने 36 रन बनाए। उन्हें छोड़ एक भी बल्लेबाज दहाई अंक को छू नहीं पाया। धनबाद बार के सुभाष चंद्रा ने दस पर तीन, एजाज अली ने 13 पर दो और करण कुमार ने 15 पर दो विकेट लिए।
बाद में धनबाद बार ने 13.4 ओवर में सात विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। संजय सिंह ने 13 और सिद्धार्थ ने नाबाद 13 रन बनाए। विकास कुमार झा ने 17 पर चार विकेट लिए। अप्पा राव ने दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच चुने गए सौरभ चंद्रा को पुरस्कार जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह और मनोज सिन्हा ने सौंपा।