धनबाद अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम सुपर लीग मुकाबले में जमशेदपुर और रामगढ़ को हराकर चैंपियन बनीं।

0 Comments

धनबाद अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट में चैंपियन रहीं। हजारीबाग में खेले गए सुपर लीग मुकाबले में जमशेदपुर और रामगढ़ को हराकर टीम चैंपियन बनीं।

शनिवार को टीम की धनबाद वापसी पर सिटी सेंटर के पास खिलाड़ियों का स्वागत धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने किया। संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने टीम के सभी सदस्यों को ब्लेजर देने की घोषणा की।

साथ ही 80 हजार रुपये की इनामी राशि टीम के सदस्यों को दिए जाएंगे। जल्द ही एक गेट टूगेदर कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों के माता-पिता भी उपस्थित रहेंगे।

टूर्नामेंट में दो शतक व दो अर्धशतक के साथ 410 रन बनाने वाली कप्तान अनंदिता किशोर व टीम कोच उमेश श्रीवास्तव ने विजेता ट्राफी डीसीए अध्यक्ष को सौंपी। अध्यक्ष ने कहा कि लड़कियों ने धनबाद का मान बढ़ाया है।

इसके लिए वे सम्मान की हकदार हैं। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार, राजन सिन्हा, रत्नेश सिंह समेत खिलाड़ियों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

Categories:

Related Posts