धनबाद की टीम जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन।

0 Comments

धनबाद की टीम जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई है। लातेहार के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को खेले गए एकतरफा फाइनल में धनबाद ने देवघर को 141 रनों के अंतर से हरा दिया।

धनबाद की जीत के हीरो रहे कुणाल कुमार सिंह, जिन्होंने पहले तो 49 रनों की अविजित पारी खेली। फिर बाद में आठ ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।

इसके पहले सुबह टॉस धनबाद ने जीता और उसकी पूरी टीम 49 ओवर में 261 रनों पर आउट हो गई। युवराज कुमार और कुणाल ने नवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर धनबाद को मजबूत स्थिति में ला दिया।

युवराज ने 51 गेंदों में 53 रन बनाए तो कुणाल ने 49 रन बनाने में 44 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा लक्ष्य राज सिंह ने 26, आनंद राज ने 22, मोहम्मद कफील ने 19, सौविक भट्टाचार्य ने 17, हर्ष कुमार ने 16 और स्वरित सिंह ने 16 रन बनाए।

देवघर के यश सिन्हा ने 45 पर तीन, हिमांशु राज ने 27 पर दो और शिवम कुमार मिश्रा ने 43 पर दो विकेट लिए।

बाद में देवघर की टीम 36.2 ओवर में 120 रनों पर ढेर हो गई। यश सिन्हा ने 57, श्रेष्ठ राज ने 14 और हिमांशु राज ने 14 रन बनाए। मोहम्मद कफील ने 20 पर चार, कुणाल ने 13 पर तीन और दिव्यांशु ने 16 पर दो विकेट लिए।

Categories:

Related Posts

रामगढ़ का शानदार प्रदर्शन, 101 रन से हजारीबाग को हराकर बना चैंपियन !
रामगढ़ ने रणधीर वर्मा ट्राफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर धनबाद क्रिकेट संघ ने जताई खुशी, खिलाड़ियों को दी बधाई !
धनबाद क्रिकेट संघ ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्राफी पर प्रसन्नता जताते हुए खिलाड़ियों को
प्रशासन ने आईएमए को पांच विकेट से हराया !