झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रविवार को धनबाद क्रिकेट संघ के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए अभिभावकों से खेल में करियर बनाने के इच्छुक अपने बच्चों को समर्थन करने की अपील की।
कहा कि वे सपोर्ट करेंगे तो उनके बच्चे परिवार, राज्य व देश का मान बढ़ाएंगे। धनबाद क्लब में आयोजित समारोह में धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने खेल को प्रमोट करने में डीसीए की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार का खेलों के प्रति पूरा ध्यान है।
जिले में खेलों का इंफ्रास्ट्राक्चर बढ़ाने समेत अन्य सुविधाएं देने में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगी। डीसीए के इस समारोह में सत्र 2023-24 के विभिन्न टूर्नामेंटों की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेटर आफ द ईयर चुने गए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
जेएससीए टूर्नामेंट में विजेता बनाने वाली अंडर-16 व उपविजेता अंडर-19 महिला टीम के सभी सदस्यों को ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया।
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपने संबोधन में खेल के प्रति अपने लगाव दर्शाते हुए कहा कि क्रिकेट के अलावा और भी खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। कहा कि एक बार जब वे जियलगोरा स्टेडियम गईं तो वहां कि दुर्दशा देख व्यथित हो गई। तब उन्होंने इसके पुनरुद्धार का टास्क लिया। आज यह टास्क पूरा हो चुका है।
इसका टेंडर निकल चुका है और अगले साल तक यह मैदान नए स्वरूप में दिखेगा। वहीं उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि धनबाद की महिला क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने महिला क्रिकेटरों से अनुशासन व कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा कि इसका अनुपालन करने पर ही आप स्वयं को दूसरों से अलग कर पाएंगी।
कहा कि डीसीए की ओर से कुछ मांगें आई हैं। उनकी मांगों में कोई समस्या नहीं है। इसे पूरा किया जाएगा। जिला प्रशासन खेलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर देने में कोताही नहीं बरतेगी।
इसके पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार ने डीसीए की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि झरिया की विधायक के प्रयास से जियलगोरा स्टेडियम का पुनर्निमाण होने जा रहा है। इसके बन जाने से यहां एक बार फिर रणजी स्तर के मैचों का आयोजन किया जा सकेगा।
जेएससीए के सहयोग से कांको में एक क्रिकेट मैदान विकसित किया जा रहा है। कहा कि दस वर्ष पूर्व जहां हम महिलाओं की टीम नहीं बना पाते थे, वहां से आज दुर्गा मुर्मू, अनंदिता किशोर जैसी खिलाड़ी निकल रही हैं। धनबाद एक ऐसा जिला है जहां सारे घरेलू मैच टर्फ विकेट पर होते हैं।
उन्होंने डीसीए के स्पांसरों का आभार जताया। क्रिकेट के संचालन में डीसीए के कार्यालय सहायक महेश गोराई की खुले दिल से सराहना की जिसपर देर तक तालियां बजती रही। महासचिव उत्तम विश्वास ने स्वागत संबोधन किया जबकि पुरस्कार वितरण का संचालन जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने किया।
समारोह का संचालन पूनम शर्मा कर रही थीं। डीसीए की ओर से विधायक एवं उपायुक्त को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद पुरस्कृत और सम्मानित किए जाने का सिलसिला शुरू हुआ। स्पांसर दिवेन तिवारी, संतोष कुमार सिंह के साथ राजीव रंजन सिंह, बोर्ड आफ एडवाइजर एसएन सिंह, वाईएन नरूला, जेके नैयर, कोच इम्तियाज हुसैन, अरविंद महता, पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर सत्य प्रकाश, अंशु श्रीवास्तव व गुरमीत सिंह डांग को सम्मानित किया गया।
पूर्णिमा नीरज सिंह व उपायुक्त माधवी मिश्रा के अलावा खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करने वालों में अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष जावेद खान, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, वाईएन नरूला, एसएन सिंह, जेके नैयर, राजीव रंजन सिंह, अशोक कुमार सिंह व अन्य शामिल थे।
इन्हें किया गया सम्मानित
प्लेयर आफ द ईयर :
सीनियर ब्यायज में कोनैन कुरैशी व सीनियर गर्ल्स में दुर्गा मुर्मू।
जूनियर ब्वायज में सुशांत सिन्हा व जूनियर गर्ल्स में अनंदिता किशोर।
इन्हें किया गया पुरस्कृत
रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रणवीर सिंह (200 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए आनंद राज (दस विकेट) को।
रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए आनंद राज (315 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए रणवीर सिंह (11 विकेट) को।
अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रणवीर सिंह (237 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए सन्नी कुमार यादव (15 विकेट) को।
वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए आनंद राज (177 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए विशाल कुमार महतो (16 विकेट) को।
वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले अजय कुमार सिंह (332 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने वाले मो. कफील (13 विकेट) को।
न्यू टेक ए डिवीजन में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रूपक कुमार यादव (472 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंद्रजीत हरि (31 विकेट) को।
सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन में सर्वाधिक रन बनाने के लिए मो. कोनैन कुरैशी (558 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने वाले राहुल प्रसाद (24 विकेट) को।
सत्र 2023-24 के टूर्नामेंटों में यह टीमें रहीं विजेता व उपविजेता
रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट – धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी व लार्ड्स क्रिकेट अकादमी संयुक्त विजेता।
रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट – डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर व राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर संयुक्त विजेता।
अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 टूर्नामेंट – धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी व जियलगोरा क्रिकेट अकादमी संयुक्त विजेता।
वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट – राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर व अग्रसेन सरस्वती विद्यामंदिर संयुक्त विजेता।
वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट – अग्रसेन सरस्वती विद्यामंदिर उपविजेता व शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कालेज विजेता।
न्यू टेक ए डिवीजन टी-20 नाकआउट – नजीर क्रिकेट अकादमी उपविजेता व एमपीएल क्रिकेट क्लब विजेता।
न्यू टेक ए डिवीजन लीग टूर्नामेंट – गैलेंट स्क्वार्ड उपविजेता व एमपीएल विजेता।
सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट – डीएसए रेलवे उपविजेता एवं जियलगोरा क्रिकेट अकादमी विजेता।
सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन लीग – टाटा क्रिकेट अकादमी उपविजेता एवं डीएसए रेलवे विजेता।