धनबाद क्रिकेट संघ के प्रबंध समिति के सदस्य वेणुगोपाल एमपी का अंतिम संस्कार गुरुवार को खुदिया नदी के तट पर निरसा के श्मशान कालीघाट में कर दिया गया। ईसीएल मुगमा क्षेत्र के खेल प्रबंधक वेणुगोपाल को मुखाग्नि उनके पुत्र माधव वेणुगोपाल एवं पुत्री नंदना वेणुगोपाल ने दी।
55 वर्षीय वेणुगोपाल की मृत्यु मंगलवार को उनके मुगमा स्थित आवास में हो गई थी। इस अवसर पर वहां धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह के अलावा डीसीए के पदाधिकारियों में ललित जगनानी, राजन सिन्हा, सुधीर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, नेताजी स्पोर्टिंग के आनंदी चौहान, रामजी यादव, अखंड प्रताप सिंह, सुजय मिश्रा, सुजय पाल, राजेश कुमार सिंह समेत दर्जनों क्रिकेटर उपस्थित थे।
डीसीए ने जताया शोक धनबाद क्रिकेट संघ ने गुरुवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में वेणुगोपाल के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। सदस्यों ने इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।
दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि उनका असामयिक जाना काफी दुखदायी है। डीसीए के आजीवन सदस्य, सहायक सचिव व कार्यकारिणी सदस्य रहते हुए धनबाद क्रिकेट को प्रमोट करने में उनकी अहम भूमिका रही।
ईसीएल के खेल अधिकारी रहते हुए प्रभात स्टेडियम के निर्माण में उनका योगदान नहीं भूला जा सकता। अन्य सदस्यों ने भी वेणुगोपाल के साथ गुजारे बीते दिनों को याद किया।
इस अवसर पर बिनय कुमार सिंह, उत्तम बिस्वास,मनोज सिंह,ललित जगनानी, सुनील कुमार, जावेद खान, बाल शंकर झा, बीएच खान, दिवेन तिवारी, राजन सिन्हा, मनोरंजन सिंह, संजीव राणा, मनीष वर्धन, मनीष कुमार, जितेंद्र सिंह, नायब अली,मनीष कुमार,शिव शक्ति प्रसाद,महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।