94 रन और 5 विकेट: दिव्यांशु ने अकेले पलटा मैच, धनबाद की शानदार जीत !

0 Comments

दिव्यांशु कुमार के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट में पश्चिम सिंहभूम को 46 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में धनबाद की यह लगातार तीसरी जीत है।

जामताड़ा में शनिवार को खेले गए इस मैच में टॉस धनबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 295 रन बनाए। दिव्यांशु कुमार ने 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इसके अलावा रनवीर सिंह ने 83, आनंद राज ने 21, आदित्य सिंह ने 19 और रौनक यादव ने 14 रन बनाए। पश्चिम सिंहभूम के कृपा सिंधु चंदन ने 46 पर चार और बिप्लब कुमार मंडल ने 18 पर दो विकेट लिए।

पश्चिम सिंहभूम ने शुरुआत अच्छी की और बल्लेबाजों ने टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन अंत मे दिव्यांशु ने 23 रन पर पांच विकेट झटक पश्चिम सिंहभूम की पारी 46.3 ओवर में 249 रनों पर सीमित कर दी। हितेश बैद्य ने 64, कृपा सिंधु ने 32, चिन्मय राय ने 38 और समरजीत सिंह ने 39 रन बनाए। दिव्यांशु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts