मलकेरा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने ए डिवीजन लीग का खिताब जीत लिया है। शनिवार को ईस्ट कुमारधुबी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में मलकेरा ने सुरेश क्रिकेट अकादमी को 159 रनों से हरा दिया।
टास सुरेश क्रिकेट अकादमी ने जीता और पहले फील्डिंग की। मलकेरा की टीम निर्धारित 35 ओवरों में 274 रनों पर आउट हो गई। गौरव कुमार ने 71, अजय कुमार सिंह ने 53, रमेश कुमार ने 47 और सुधांशु पांडेय ने 29 रन बनाए।
सुरेश क्रिकेट अकादमी के लिए सुरेश कुमार ने 55 पर पांच और कुंदन कुमार सिंह ने 31 पर दो विकेट लिए।
बाद में सुरेश क्रिकेट अकादमी की टीम 19.4ओवर में 115 रनों पर आउट हो गई। मिंटू विश्वकर्मा ने 18, राजेश कुमार सिंह ने 14, अरुण कुमार वर्मा ने 13 और गौरव कांत ने 12 रन बनाए। वहीं उदित देशवाली ने 28 पर छह और आदित्य सिंह ने 28 पर तीन विकेट लिए।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की।
इस अवसर पर डीसीए के सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार, मनीष वर्धन, जेएससीए के सदस्य अभिजीत घोष, संजय कुमार, भगीरथ रजवार, कुंदन कुमार व अन्य उपस्थित थे।

