धनबाद के अधिवक्ताओं ने शनिवार को कोर्ट रूम के बाहर खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का परिचय देने उतरे। अवसर था धनबाद क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित धनबाद बार प्रीमियर लीग क्रिकेट का। टेनिस बाल से खेले जा रहे दस-दस ओवरों वाले इस टूर्नामेंट में अधिवक्ता अपनी परंपरागत ड्रेस को छोड़ क्रिकेट के रंगीन ड्रेस में सिम्फर मैदान में इधर-उधर भागते नजर आए। पहले दिन अपने तीनों लीग मैच जीत बिजय झा वारियर्स की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं स्काईलाइन रेंजर्स और सिल्वर स्ट्रीट की टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है और रविवार सुबह वह अपने अंतिम लीग मैच में आमने-सामने होगी। जो जीतेगी वह बिजय झा वारियर्स के विरुद्ध फाइनल खेलेगी।
शनिवार सुबह धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय, झारखंड बार काउंसिल के सदस्य व धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक आविष्कार डायग्नोस्टिक के प्रमुख दिवेन तिवारी, अन्य प्रायोजक शिव शक्ति, मो. शहनवाज और दीप नारायण ने चारों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, अंपायर मनोरंजन कांजीलाल, दिनेश मोदी, रेवत लाल, स्कोरर रमेश गांधी मौजूद थे।
बिजय झा वारियर्स ने अपने पहले मैच में सिल्वर स्ट्रीट इलेवन को आठ विकेट से हराया। सिल्वर स्ट्रीट ने छह विकेट पर 70 रन बनाए। जवाब में बिजय झा वारियर्स ने चंद्रशेखर कुमार के नाबाद 32 और हामिद सिद्दीकी के नाबाद 29 रन की मदद से 5.5 ओवर में दो विकेट पर 76 रन बना मैच जीत लिया। दूसरे मैच में बिजय झा वारियर्स ने स्काईलाइन रेंजर्स को आठ विकेट से हराया। स्काईलाइन ने तीन विकेट पर 63 रन बनाए। बाद में बिजय झा वारियर्स ने 8.1 ओवर में दो विकेट पर 66 रन बनाकर मैच जीत लिया। हामिद सिद्दीकी ने 20 नाबाद रन बनाए। चंद्रशेखर ने 16 और राहुल पांडेय ने नाबाद 12 रन बनाए। वहीं दिन के अंतिम मैच में बिजय झा वारियर्स ने शहीद भगत सिंह इलेवन को 31 रन से हराया। बिजय झा वारियर्स ने हामिद सिद्दीकी के नाबाद 79 और राहुल पांडेय के 37 रन की मदद से दस ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में शहीद भगत सिंह की टीम चार विकेट पर 106 रन ही बना सका। संदीप कुमार ने 55 और राय आशीष सिन्हा ने 23 रन बनाए। तीनों मैच में हामिद सिद्दीकी मैन आफ द मैच रहे।
वहीं पहले मैच में स्काईलाइन रेंजर्स ने शहीद भगत सिंह इलेवन को 22 रन से हराया। स्काईलाइन ने शाबाज सलाम के 38 और सद्दाम के 23 रन की मदद से चार विकेट पर 94 रन बनाए। बाद में शहीद भगत सिंह की टीम तीन विकेट पर 72 रन ही बना सकी। राय आशीष सिन्हा ने 15, संदीप कुमार ने 14 रन बनाए। एक अन्य मैच में सिल्वर स्ट्रीट इलेवन ने शहीद भगत सिंह इलेवन को नौ विकेट से हराया। शहीद भगत सिंह इलेवन ने छह विकेट पर 87 रन बनाए जिसमें संदीप कुमार ने 39 और बिभाष कुमार महतो ने 11 रन बनाए। बाद में सिल्वर स्ट्रीट ने 7.3 ओवर में एक विकेट पर 93 रन बना मैच आसानी से जीत लिया। संजय सिंह 35 और अशोक चौरसिया 30 रन बनाकर नाबाद रहे। संजय सिंह मैन आफ द मैच चुने गए।