धनबाद की अनंदिता किशोर इंडिया अंडर-19 टीम में स्थान बनाने में सफल रहीं हैं !

0 Comments

धनबाद की अनंदिता किशोर इंडिया अंडर-19 टीम में स्थान बनाने में सफल रहीं हैं। मलेशिया में 15 दिसंबर से होने वाले एशिया कप में अनंदिता इंडिया अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्य करेंगी।

भारतीय टीम का पहला मुकाबला क्वालांलपुर में पाकिस्तान से होगा। टीम में निक्की प्रसाद (कप्तान), सनिका चलके (उपकप्तान), जी. तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिथा वीजे, सोनम यादव, परूणिका सिसौदिया, केसरी दृथी, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम और नंदना एस. के नाम हैं।

हर्ली गाला, हैप्पी कुमारी, जी. काव्याश्री और गायत्री सुरवास को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। एशिया कप में भारतीय टीम के अतिरिक्त ग्रुप ए में पाकिस्तान और नेपाल की अंडर-19 टीम है। वहीं ग्रुप बी में मेजबान मलेशिया के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें हैं।

भारतीय टीम अपने ग्रुप स्टेज में 15 दिसंबर को पाकिस्तान और 17 दिसंबर को नेपाल से भिड़ेगी। अनंदिता किशोर की इस सफलता पर धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने प्रपसन्नता व्यक्त की है। डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने अनंदिता को बधाई देते हुए एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

कहा कि यह धनबाद क्रिकेट संघ समेत झारखंड की बड़ी उपलब्धि है। वहीं जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास समेत सभी पदाधिकारियों ने भी अपनी अनंदिता को बधाई दी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

रामगढ़ का शानदार प्रदर्शन, 101 रन से हजारीबाग को हराकर बना चैंपियन !
रामगढ़ ने रणधीर वर्मा ट्राफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर धनबाद क्रिकेट संघ ने जताई खुशी, खिलाड़ियों को दी बधाई !
धनबाद क्रिकेट संघ ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्राफी पर प्रसन्नता जताते हुए खिलाड़ियों को
प्रशासन ने आईएमए को पांच विकेट से हराया !