टी20 विश्व कप के लिए चयनित अनंदिता किशोर को डीसीए ने किया सम्मानित !

0 Comments

आइसीसी विश्व कप टी 20 के लिए टीम इंडिया में चयनित ऑलराउंडर अनंदिता किशोर को धनबाद क्रिकेट संघ ने बुधवार को सम्मानित किया।

कांको स्थित जेएससीए-एसडीएससीए ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में डीसीए के पदाधिकारियों, महिला क्रिकेट कमेटी के सदस्यों, चैंबर ऑफ कॉमर्स, धनबाद बार एसोसिएशन व जिला बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने अनंदिता को सम्मानित किया और विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उनकी माताजी को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह धनबाद और झारखंड के लिए गर्व की बात है कि आज अनंदिता इस मुकाम तक पहुंची है। अभी हाल ही में खेले गए एशिया कप में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी जिसकी सदस्य अनंदिता भी थी।

लेकिन उसे अभी और ऊपर जाना है। अगर वह अपने अंदर छिपी प्रतिभा का उचित प्रयोग कड़ी मेहनत के साथ करेंगी तो जल्द ही हम उसे सीनियर टीम में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने जेएससीए का भी आभार जताया कि उन्होंने भी अनंदिता का पूरा सपोर्ट किया। जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह व डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने भी अनंदिता को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

डीसीए के कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, बैंक मोड़ चैम्बर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, मुनमुन बाबू,एकांत गोस्वामी,अशोक चौरसिया, बी एच खान,द्वारिका तिवारी,संजीव राणा,रत्न डे,उमेश कुमार,महफूज अलम, नायब अली,सुनील कुमार,सुधीर पांडे,राम मोहन सिंह,बबलू ,शिव शक्ति प्रसाद, शांतनु चौधरी, जावेद खान , रियाज खान, राजन सिन्हा, धनबाद बिल्डर्स एसोसिएशन के अशोक पांडेय, प्रमोद अग्रवाल, धीरज सिंह, बिनोद कुमार, परिमल सिंह, धनबाद जिला चैंबर के सचिव अजय नारायण लाल, डीसीए के एसएन सिंह, जेके नय्यर, साधवेंद्र सिंह, रविजीत सिंह डांग, अशोक सिंह, अशोक चौरसिया, जितेंद्र कुमार सिंह ,महिला कमिटी के बिंदु सिंह,पूनम शर्मा,दीपाली राय,व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर धनबाद अंडर 16 व अंडर-19 टीम के सदस्य भी मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

रामगढ़ का शानदार प्रदर्शन, 101 रन से हजारीबाग को हराकर बना चैंपियन !
रामगढ़ ने रणधीर वर्मा ट्राफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर धनबाद क्रिकेट संघ ने जताई खुशी, खिलाड़ियों को दी बधाई !
धनबाद क्रिकेट संघ ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्राफी पर प्रसन्नता जताते हुए खिलाड़ियों को
प्रशासन ने आईएमए को पांच विकेट से हराया !