कौशल श्रीवास्तव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सरायकेला खरसावां ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप सी के अपने अंतिम लीग मुकाबले में साहिबगंज को नौ विकेट से बुरी तरह हरा दिया। वहीं जियलगोरा स्टेडियम में गढ़वा ने कोडरमा को 33 रनों से हरा अपना अभियान पूरा किया। इस ग्रुप में फिलहाल गढ़वा और जमशेदपुर के चार-चार अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से जमशेदपुर अभी भी ग्रुप में टॉप पर है।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में सरायकेला-खरसावां के कौशल श्रीवास्तव ने कहर बरपाते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी साहिबगंज की टीम को 14.3 ओवर में मात्र 38 रनों पर समेट दिया। कौशल ने 19 रन पर आठ विकेट चटकाए। वहीं सुयश मिश्रा ने दो रन देते हुए दो विकेट लिए। साहिबगंज के तौहिद आलम ने 17 रन बनाए। बाद में सरायकेला-खरसावां ने श्रेयांश पराशर के नाबाद 34 रनों की मदद से 4.5 ओवर में एक विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। कौशल श्रीवास्तव काे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्हें यह पुरस्कार सूर्या रियलकॉन के प्रबंध निदेशक संतोष सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, दिवेन तिवारी, मैच रेफरी मिलन दत्ता आदि उपस्थित थे।
गढ़वा की जीत में आदित्य मुकेश का अर्द्धशतक
कोडरमा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गढ़वा ने 41.2 ओवर में 197 रन बनाए। आदित्य मुकेश ने 61, साहिल सिद्दीक ने 36, अभिनव कुमार ने नाबाद 43 रन बनाए। कोडरमा के अभय कुमार सिंह ने 45, कृष कुमार ने 25 और पीयूष कुमार ने 14 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। बाद में कोडरमा की टीम 41.3 ओवर में 164 रनों पर आउट हो गई। नारायण चौधरी ने 59, दीपक यादव ने 27, अंकित कुमार ने 23 रन बनाए। वहीं गढ़वा के अंकित शुक्ला ने 19, अनुज कुमार मेहता ने 30, अंकित राज ने 28 और रितिक कुमार ने 33 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच चुने गए आदित्य मुकेश को मैच रेफरी मिलन दत्ता ने पुरस्कार सौंपा।