डीएवी कोयलानगर को नौ विकेट से हराकर देव पब्लिक स्कूल ने अंतर स्कूल अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का जीता खिताब।

0 Comments

डीएवी कोयलानगर को नौ विकेट से हराकर देव पब्लिक स्कूल ने अंतर स्कूल अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। सीसीडब्ल्यूओ मैदान में गुरुवार को खेले गए फाइनल में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएवी की टीम 11.3 ओवर में 45 रनों पर आउट हो गई। निशु रानी ने सर्वाधिक आठ रन बनाए। देव पब्लिक स्कूल की सानिया परवीन ने दस पर चार, रिंकी सिंह ने 11 पर दो और लक्ष्मी पूर्ति ने चार रन पर तीन विकेट लिए। बाद में देव पब्लिक स्कूल ने 6.5 ओवर में एक विकेट खोकर 46 रन बना मैच आसानी से जीत लिए। लक्ष्मी पूर्ति 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसमें उसने पांच चौके लगाए। वहीं रितिका सिंह को एकमात्र विकेट मिला।

बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डा. नीतू सहाय ने विजेता टीम और विशिष्ट अतिथि डा. रीना वर्णवाल ने उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। प्लेयर आफ द फाइनल चुनी गई सानिया परवीन को विप्र सेना की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने पुरस्कार प्रदान किया। महिला कमेटी की सदस्य सुप्रिया कुमारी, पूनम शर्मा, महिला टीम की चयनकर्ता अन्नपूर्णा सिंह, जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, दिवेन तिवारी, सुनील कुमार, मनीष कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को