धनबाद क्रिकेट संघ ने मंगलवार को एक ही दिन में पांच मैदानों पर मैच खेल रचा इतिहास |

0 Comments

धनबाद क्रिकेट संघ ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। पहली बार एक ही दिन पांच मैदानों पर डीसीए के मैच हुए और वह भी सभी मैच टर्फ विकेट पर खेले गए। झारखंड में धनबाद ही ऐसा जिला है जहां छह-छह मैदानों पर टर्फ विकेट है। मंगलवार को सीसीडब्ल्यूओ मैदान में अंतर स्कूल अंडर-19 महिला क्रिकेट का मैच खेला गया जहां डीएवी कोयलानगर ने देव पब्लिक स्कूल को तीन विकेट से हराया। वहीं वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट में प्रभात स्टेडियम मुगमा में स्वामी विवेकानंद स्कूल ने अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर को आठ विकेट से और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने डीएवी कुसुंडा को 210 रनों से हराया। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में वीणा मेमोरियल अंडर-18 क्रिकेट में बड्स गार्डन ने डीएवी बनियाहीर को 106 रनों से हराया। ईस्ट कुमारधुबी मैदान के टर्फ विकेट पर ए डिवीजन लीग में आइसीसीसी बी ने धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप को दस विकेट से हराया।


धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार व महासचिव उत्तम विश्वास ने इसके लिए सभी स्टेडियम व मैदान के ग्राउंड स्टाफ, अंपायरों व स्कोररों समेत आयोजन में जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह ने कहा कि जेएससीए के सहयोग से अन्य कई मैदानों के विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है। कतरास क्षेत्र में भी टर्फ विकेट वाले मैदान तैयार करने की योजना है। इससे जिले के सभी क्षेत्रों में क्रिकेट का विस्तार होगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को