धनबाद क्रिकेट संघ ने शुक्रवार को एकलव्य सिंह की कप्तानी में जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। यह टीम 27 जनवरी से रांची में शुरू हो रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। कृषाणु चक्रवर्ती टीम के कोच बनाए गए हैं।
16 सदस्यीय टीम में एकलव्य सिंह (कप्तान), सिद्धार्थ सिन्हा (विकेटकीपर), अभिषेक कुमार, कृत कमल सिंह, स्वरित सिंह, मुजम्मिल हुसैन, रोबिन मंडल, आकाश कुमार, अंकित कुमार, समीप आर्यन, राजवीर सिंह, कुणाल कुमार सिंह, शुभम सिन्हा, आशीष कुमार सिंह, हसन आसिफ एवं सन्नी यादव। इसके अलावा आदित्य राज, सोहैल अहमद कैफ एवं मोहम्मद कफील को स्टैंड बाई में रखा गया है।