धनबाद क्रिकेट संघ की तैयारी तेज, मिशन 28 के लिए 32 खिलाड़ियों का चयन !

0 Comments

धनबाद क्रिकेट संघ ने मिशन 28 के लिए 32 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। सीसीडब्ल्यूओ मैदान में बुधवार को लगातार दूसरे दिन के ट्रायल के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया। चयनित 32 खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटा गया है। इन टीमों के बीच दो मैच खेले जाएंगे। यह मैच 23 व 24 मई को प्रभात स्टेडियम मुगमा में खेले जाएंगे।

टीम ए:
गुरप्रीत सिंह, प्रशांत कुमार पासवान, आदित्य कुमार (बबलू), कौशल कुमार मंडल, जसराज यादव, आलोक राज वर्मा, आदित्य सिंह, विश्वजीत दास, एकलव्य सिंह, अभिनव कुमार, शोभित भाटिया, रुद्र छेत्री, अंश कुमार महतो, प्रशांत मंडल, रियांश कुमार सिंह और अशराफुल कादरी।

टीम बी
धनराज कुमार सिंह, आलोक राज वर्मा, प्रतीक यादव, अनुभव लाल, शशांक महतो, शिवांश तेजस, आदित्य राज, आर्यन कुमार साव, समर प्रताप सिंह, दीपक कोरा, मोहम्मद हुफैजा अकरम, आतिफ अहमद, सोनू कुमार रवानी, आर्यन तिवारी, विवेक प्रमाणिक और निशांत चौहान।

Categories:

Related Posts