धनबाद ने दुमका को 90 रन से हराकर रणधीर वर्मा ट्राफी के लिए खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला सीनियर (प्लेट ग्रुप) क्रिकेट के सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया है। सोमवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में धनबाद की जीत के हीरो रहे अमित कुमार और राजेश कुमार ने धुआंधार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाए।
बीती रात वर्षा के कारण मैच शुरू होने में काफी विलंब हुआ। दोपहर डेढ़ बजे खेल शुरू हुआ तो अंपायरों ने मैच 20-20 ओवरों का कर दिया। टास दुमका ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। धनबाद ने राजेश कुमार के 38 गेंदों में 50 और अमित कुमार के 37 गेंदों में 62 नाबाद रनों की मदद से बीस ओवर में पांच विकेट पर 176 रन का अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया। राजेश ने अपनी पारी में छह चौके व एक छक्का वहीं अमित ने छह चौके व तीन छक्के उड़ाए। कोनैन कुरैशी ने 22 गेंदों में 31 और आदित्य सिंह ने दस गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए। दुमका के शुभांशु वर्मा ने 43 पर दो विकेट लिए। विक्की कुमार और अमन कुमार को एक-एक विकेट मिला। बाद में दुमका के बल्लेबाज निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 76 रन ही बना सके। शुभांशु वर्मा ने 26, अमन कुमार ने 25 और लक्ष्मण यादव ने नाबाद 15 रन बनाए। अरबाज शेख ने 10 रन पर तीन विकेट लिए। वहीं अमन कुमार सिंह, सचिन तिवारी, मिथलेश कुमार और आदित्य नारायण ने एक-एक विकेट लिए। प्लेयर आफ द मैच चुने गए अमित कुमार को टाटा स्टील झरिया डिवीजन के प्रशासनिक प्रबंधक श्रीकांत महतो ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, मैच रेफरी शशि नायर, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।