धनबाद ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप सी से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रकाश कुमार सिंह और अर्चित श्रीवास्तव की उम्दा बल्लेबाजी के सहारे धनबाद ने दुमका को 184 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। वहीं जियलगोरा स्टेडियम में चतरा ने चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए ग्रुप डी के एक मुकाबले में जमशेदपुर को एक विकेट से हरा दिया।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में धनबाद ने प्रकाश कुमार सिंह के 118 रनों की नाबाद शतकीय पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाए। वहीं अर्चित श्रीवास्तव ने 35 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए बिना अलग हुए 58 गेंदों पर 95 रन जोड़े। इसके अलावा प्रेम कुमार ने 36, आकाश कुम्हार ने 26 और सिद्धार्थ पाल ने 21 रन बनाए। दुमका के ऋषि शर्मा, अर्नव हिमवान और विभु कुमार को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में 39.1 ओवर की टीम 110 रनों पर आउट हो गई। आशुतोष आनंद ने 20, सचिन कुमार ने 19, चैतन्य ने 14 रन बनाए। धनबाद के एकलव्य सिंह ने आठ, सुनील माेहली ने 15 ओर राजवीर सिंह ने 26 पर दो-दो विकेट चटकाए। प्रकाश सिंह को एक विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच चुने गए प्रकाश कुमार सिंह को सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया।इस अवसर पर डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, सुनील कुमार, बाल शंकर झा, मनीष वर्धन आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर की करारी हार
उधर जमशेदपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 113 रन बनाए। दुर्गेश कुमार ने 22, मो शाकिब ने 36 और तनीष चौबे ने 12 रन बनाए। प्रत्युष प्रभाव ने 17 पर पांच विकेट चटकाए। बाद में चतरा ने 36.3 ओवर में नौ विकेट पर 117 रन बना मैच एक विकेट से जीत लिया। रोहित यादव 28 और प्रत्युष दस रन बनाकर नाबाद रहे। रोशन और मृणमय ने 15-15 रन बनाए। दुर्गेश ने 30 रन पर पांच विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच प्रत्युष को मुख्य अतिथि बीसीसीएल लोदना एरिया जयरामपुर के प्रोजेक्ट अफसर मंतोष कुंडू ने प्रदान किया।
मुख्य अतिथि सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार मैन आफ द मैच का पुरस्कार देते हुए।
बीसीसीएल लोदना एरिया के प्रोजेक्ट अफसर मंतोष कुंडू मैन आफ द मैच का पुरस्कार देते हुए।