धनबाद महिला अंडर-19 एवं पुरुष अंडर-23 क्रिकेट टीम के गठन की प्रक्रिया धनबाद क्रिकेट संघ ने शुरू कर दी है। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि महिला अंडर-19 चयन ट्रायल में वैसी खिलाड़ी भाग ले सकेंगी जिनकी जन्मतिथि एक सितंबर एक सितंबर 2006 को या इसके बाद की हो। ऐसे खिलाड़ी रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम स्थित 30 जनवरी को सुबह दस बजे उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाणपत्र, विगत तीन शैक्षणिक सत्र का मार्कशीट, वोटर पहचान प्रमाण पत्र, दसवीं परीक्षा का एडमिट कार्ड व मार्कशीट, स्कूल का बोनाफाइड सर्टिफिकेट (जिसमें एडमिशन नंबर, एडमिशन की तिथि एवं जिस कक्षा में पढ़ रहे हों उसका उल्लेख हो) एवं आधार हिस्ट्री लेकर आना जरूरी है।
वहीं पुरुष अंडर-23 के लिए एक सितंबर 2002 को या इसके बाद की जन्मतिथि वाले खिलाड़ी 31 जनवरी को डीसीए आफिस में अपने सारे आरिजिनल प्रमाणपत्र के साथ आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्हें अपने साथ जन्मतिथि प्रमाण पत्र, दसवीं या बारहवीं का एडमिट कार्ड व मार्क शीट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड की हिस्ट्री लेकर आना आवश्यक है।