आविष्कार डायग्नोस्टिक धनबाद महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के उदघाटन मैच में मंगलवार को श्रीराम सेल्स इलेवन ने सूर्या रियलकान इलेवन को तीन विकेट से हरा दिया। सीसीडब्ल्यूओ मैदान में प्रीमियर लीग का उदघाटन धनबाद की एसपी (ग्रामीण) रिष्मा रमेशन ने किया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें प्रसन्नता होगी कि यहां से कोई खिलाड़ी ब्लू जर्सी पहनने का गौरव हासिल करे। इस अवसर पर डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव उत्तम विश्वास, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, इश्तियाक अहमद, दिवेन तिवारी, नंदलाल अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, संतोष कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।
टास सूर्या रियलकान इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 144 रन बनाए। दुर्गा कुमारी मुर्मू ने 72 गेंदों पर 72 रनों की पाराी खेली और अंत तक आउट नहीं हुई। प्रियंका स्वाईं ने 36 गेंदों पर 38 रन बनाए। वहीं श्रीराम सेल्स इलेवन की अंकिता कुमारी मौर्य को एक विकेट मिला। बाद में प्रतिमा कुमारी ने 34 गेंदों पर 46 रनों की तेज तर्रार नाबाद पारी खेलते हुए श्रीराम सेल्स इलेवन को तीन विकेट की शानदार जीत दिला दी। श्रीराम सेल्स इलेवन ने 18.5 ओवर में सात विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके अलावा पल्लवी कुमारी ने 33, इशा केसरी ने 21 और लक्ष्मी कुमारी मुर्मू ने 12 रन बनाए। सूर्या रियलकान इलेवन की कप्तान प्रियंका स्वाईं ने 11 पर तीन और पल्लवी कुमारी ने 33 पर दो विकेट लिए। बुधवार को इस टूर्नामेंट में न्यू जोहरी बाजार इलेवन और नालंदा बिल्डर्स इलेवन के बीच मैच खेले जाएंगे