वृष्टि की घातक गेंदबाजी और दुर्गा के शतक से धनबाद की धमाकेदार जीत !

0 Comments

दुर्गा मुर्मू व वृष्टि कुमारी के शानदार प्रदर्शन के दम पर धनबाद की सीनियर महिला टीम ने शनिवार को रांची के ओवल मैदान में खेले गए जेएससीए अंतर जिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में देवघर को 233 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
टॉस धनबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रनों के पहाड़ खड़ा कर दिया। दुर्गा मुर्मू ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ते हुए 149 रन बनाए। अनंदिता किशोर ने 53 अंजली सोरेन ने 30 और आयशा अली ने 24 रन बनाए।

देवघर की सोनिया कुमारी ने 33 और अंजली हेम्ब्रम ने 61 रन देते हुए दो-दो विकेट झटके।
बाद में देवघर की टीम 35.3 ओवर में 84 रन पर आउट हो गई। सोनिया कुमारी ने 22, अंजली सोरेन ने 19, पूर्णिमा कुमारी ने 16 रन बनाए। धनबाद की वृष्टि कुमारी ने 16 रन देते हुए सात विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

नेहा कुमारी ने 19 पर दो और बबली कुमारी ने दस पर एक विकेट लिए। वृष्टि को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच रेफरी मिलन दत्ता ने सौंपा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

94 रन और 5 विकेट: दिव्यांशु ने अकेले पलटा मैच, धनबाद की शानदार जीत !
दिव्यांशु कुमार के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट में
DCA Mission 2028