“बीसीसीएल इंस्टिट्यूशनल ट्रॉफी टूर्नामेंट का भव्य अनावरण, 16 फरवरी से शुरू होगी क्रिकेट की जंग” !

0 Comments

बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को बीसीसीएल इंस्टिट्यूशनल ट्राफी टूर्नामेंट का ड्रेस, कार्यक्रम एवं ट्राफी का अनावरण निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया ने किया। 16 फरवरी से शुरू हो रहे धनबाद क्रिकेट संघ के इस टूर्नामेंट में भाग ले रहीं आठों टीमों के कप्तान उपस्थित थे।

निदेशक रमैया ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आयोजन भव्य तरीके से होगा। उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से इसका भरपूर आनंद उठाने का आग्रह किया। कहा कि अनुशासन में रहते हुए हम खेल को एन्जॉय करें। क्रिकेट जेंटलमैन का गेम है और इसमें स्लेजिंग की जगह नहीं होनी चाहिए।

टूर्नामेंट में बीसीसीएल, धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सेल, एमपीएल, धनबाद बार एसोसिएशन, सिम्फर और आइआइटी आइएसएम की टीमें भाग ले रही हैं।

इस अवसर पर विभिन्न टीमों की ओर से सुनील कुमार सिंह, बिस्वास हेम्ब्रम, प्रोफेसर सौमित्र चटर्जी, ऋषव पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, प्रसून, शिव शक्ति प्रसाद, डॉ ऋषव राणा, सचिन तिवारी, सिद्धार्थ सुमन, डीसीए के पदाधिकारियों में बिनय कुमार सिंह, सुनील कुमार, डॉ राजशेखर सिंह, दिवेन तिवारी, महेश, कोयला भवन के महाप्रबंधक कल्याण, प्रबंधक कार्मिक कीरन रानी नायक व अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर धनबाद क्रिकेट संघ ने जताई खुशी, खिलाड़ियों को दी बधाई !
धनबाद क्रिकेट संघ ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्राफी पर प्रसन्नता जताते हुए खिलाड़ियों को
प्रशासन ने आईएमए को पांच विकेट से हराया !
बीसीसीएल ट्रॉफी: धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन, एमपीएल और IIT ISM ने दर्ज की शानदार जीत !
धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने रविवार को खेले गए बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्राफी के एक मैच