नालंदा बिल्डर्स इलेवन और सूर्या रियलकान इलेवन ने गुरुवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए आविष्कार डायग्नोस्टिक धनबाद महिला प्रीमियर लीग की अंक तालिका में पहले दो स्थानों पर पहुंच गई है। सीसीडब्ल्यूओ मैदान में नालंदा बिल्डर्स इलेवन ने श्रीराम सेल्स इलेवन को 127 रनों से हराया जबकि सूर्या रियलकान इलेवन ने न्यू जोहरी बाजार इलेवन को नौ विकेटों से पराजित किया।
पहले मैच में टास जीतकर सूर्या रियलकान इलेवन ने न्यू जोहरी बाजार इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। न्यू जोहरी बाजार इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में सात विकेट पर 87 रन बनाए। अनामिका कुमारी ने 26, प्रगति कुमारी ने 15 और उर्मिला कुमारी ने 13 रन बनाए। कनिनिका सरकार ने 14, नेहा कुमारी ने 20 और दुर्गा कुमारी मुर्मू ने 11 रन देते हुए दो-दो विकेट चटकाए। बाद में सूर्या रियलकान इलेवन ने 10 ओवर में ही दुर्गा कुमारी मुर्मू (45 रन, 28 गेंद) का विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। कोमल कुमारी 32 और प्रियंका स्वाईं 11 रन बनाकर अविजित रहीं। प्लेयर आफ द मैच दुर्गा कुमारी चुनी गईं। उन्हें यह पुरस्कार डा. रीना बर्णवाल ने प्रदान किया।
वहीं दूसरे मैच में नालंदा बिल्डर्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाए। रूमा कुमारी महतो ने 47 गेंदों पर 67 और मोनिका मुर्मू ने 18 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए। पारी के अंत में उतरी अनंदिता किशोर को तीन गेंद ही खेलने का मौका मिला और इस तीन गेंदों पर उसने तीन छक्के जड़ दिए। अन्नू कुमारी यादव ने 21 रन पर एक विकेट लिए। श्रीराम सेल्स इलेवन की टीम जवाबी पारी में 12.2 ओवर में 74 रनों पर आउट हो गई। इशा केसरी ने 31 और पल्लवी कुमारी ने दस रन बनाए। रूमा कुमारी महतो ने दस, सिमरन निशा मंसूरी ने दस, पलविका राठौर ने दस और अनंदिता किशोर ने 16 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। प्लेयर आफ द मैच चुनी गई रूमा कुमारी महतो को सुप्रिया कुमारी ने पुरस्कार प्रदान किया।
अब तक सभी टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं और चारों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर नालंदा बिल्डर्स इलेवन (2.129) पहले, सूर्या रियलकान इलेवन (0.976) दूसरे, न्यू जोहरी बाजार इलेवन (-0.910) तीसरे और श्रीराम सेल्स इलेवन (-2.241) चौथे स्थान पर है। अब सभी टीमों को एक-एक मैच खेलना है और शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।